Mahashivratri 2025: वो 15 एक्टर, जो भगवान शिव बन मशहूर हो गए
Hindi

Mahashivratri 2025: वो 15 एक्टर, जो भगवान शिव बन मशहूर हो गए

26 फ़रवरी को हिंदू आस्था का महापर्व महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाया जाएगा। TV पर भगवान शिव की कथाओं पर आधारित कई शो आ चुके हैं। जानिए भगवान शिव का रोल कर चुके TV स्टार्स के बारे में...

मोहित रैना
Hindi

मोहित रैना

मोहित रैना पॉपुलर शो 'देवों के देव महादेव' में भगवान शिव के रोल में दिखे थे।

Image credits: Social Media
अरुण गोविल
Hindi

अरुण गोविल

टीवी शो में शिव महिमा अरुण गोविल ने भगवान शिव का रोल किया था।

Image credits: Social Media
समर जय सिंह
Hindi

समर जय सिंह

मशहूर शो 'ॐ नमः शिवाय' में भगवान शिव का रोल समर जय सिंह ने किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

सौरभ राज जैन

सौरभ राज जैन को सीरियल 'महाकाली' में भगवान शिव की भूमिका में देखा गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

तरुण खन्ना

तरुण कई टीवी शोज में भगवान शिव के रोल में नज़र आए। इनमें 'कर्मफल दाता शनि', 'परमावतार श्री कृष्ण' और 'राधा कृष्ण' आदि शामिल हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

गुरमीत चौधरी

गुरमीत ने फिक्शन शो में नहीं, बल्कि एक परफॉर्मेंस के दौरान डांसिंग रियलिटी शो 'नच बलिए' में भगवान शिव का गेटअप लिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

अमित मेहरा

'संकट मोचन महाबली हनुमान' में भगवान शिव का रोल अमित मेहरा ने निभाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

हिमांशु सोनी

टीवी शो 'नीली छतरी वाले' में हिमांशु सोनी भगवान शिव की भूमिका में दिखाई दिए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

मलखान सिंह

मलखान सिंह टीवी शो 'विघ्नहर्ता गणेश' में भगवान शिव के किरदार में नज़र आए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

मुकेश सोलंकी

मुकेश सोलंकी ने भगवान शिव का रोल टीवी शो 'जय जय बजरंगबली' में निभाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

विकास मनाकताला

टीवी शो 'नमः' में भगवान शिव के रोल में विकास मनाकताला दिखाई दिए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

रोहित बख्शी

टीवी शो 'सिया के राम' में भगवान शिव की भूमिका रोहित बख्शी ने निभाई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

यशोधन राणा

यशोधन राणा टीवी शो 'ॐ नमः शिवाय' में भगवान शिव की भूमिका करते दिखाई दिए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

सुनील शर्मा

टीवी शो 'श्री गणेश' में भगवान शिव का रोल सुनील शर्मा ने निभाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

संतोष शुक्ला

संतोष शुक्ला टीवी शो 'जय जय शिव शंकर' में भगवान शिव के रोल में नज़र आए थे।

Image credits: Social Media

घर बैठे नहीं होंगे बोर ! OTT पर तहलका मचाएंगी यह फिल्में-सीरीज

YRKKH Spoiler: अभीरा को छोड़ इस शख्स को चुनेगा अरमान

YRKKH: अरमान को लगा इस चीज का झटका, शो में आएंगे 2 TWIST

ऐसा दिखता है गुरमीत चौधरी का लग्जरी हाउस, देखें Inside Photos