YRKKH: अरमान को लगा इस चीज का झटका, शो में आएंगे 2 TWIST
Hindi

YRKKH: अरमान को लगा इस चीज का झटका, शो में आएंगे 2 TWIST

 अभीर ने की इससे शादी
Hindi

अभीर ने की इससे शादी

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीर ने कियारा से शादी कर ली है, जिसकी वजह से सभी हैरान हैं।

Image credits: Social Media
अभीर को हुआ गलती का एहसास
Hindi

अभीर को हुआ गलती का एहसास

सवर्णा, कियारा और अभीर का घर में स्वागत करेगी, लेकिन कोई खुश नहीं होगा। कियारा को देख-देख कर अभीर को महसूस हो रहा है कि उसने शादी कर बड़ी गलती कर दी है।

Image credits: Social Media
 इस वजह से अभीरा का होगा बुरा हाल
Hindi

इस वजह से अभीरा का होगा बुरा हाल

अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा को पता चल जाएगा कि अरमान की असली मां शिवानी है। यह सुनकर अभीरा बुरी तरह रोने लगती है और अरमान को सच्चाई बताएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान के सामने आया यह सच

ऐसे में इस सच को सुनने के बाद अरमान का भी बुरा हाल हो जाएगा। वहीं शिवानी को भी अपना परिवार याद आ जाएगा और वह आरके से कहेगी कि पोद्दार परिवार ही उसकी फैमिली है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इसके बाद अरमान का सामना शिवानी से होगा। वहीं दादी सा, शिवानी को शहर छोड़ने के लिए कहेंगी। ऐसे में कावेरी के डर से शिवानी बेहोश हो जाएगी।

Image credits: Social Media

ऐसा दिखता है गुरमीत चौधरी का लग्जरी हाउस, देखें Inside Photos

रामायण का राम बनने से पहले की चौकादारी,फिर इस वजह से काम मिलना हुआ बंद

Urfi Javed किसे दे रही थी मोबाइल चेक करने ? आखिर क्या थी वजह

हंसा-हंसाकर लोटपोट करने वाले 7 कॉमेडियन बने एक्टर, जानें कौन हैं वो?