'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीर ने कियारा से शादी कर ली है, जिसकी वजह से सभी हैरान हैं।
सवर्णा, कियारा और अभीर का घर में स्वागत करेगी, लेकिन कोई खुश नहीं होगा। कियारा को देख-देख कर अभीर को महसूस हो रहा है कि उसने शादी कर बड़ी गलती कर दी है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा को पता चल जाएगा कि अरमान की असली मां शिवानी है। यह सुनकर अभीरा बुरी तरह रोने लगती है और अरमान को सच्चाई बताएगी।
ऐसे में इस सच को सुनने के बाद अरमान का भी बुरा हाल हो जाएगा। वहीं शिवानी को भी अपना परिवार याद आ जाएगा और वह आरके से कहेगी कि पोद्दार परिवार ही उसकी फैमिली है।
इसके बाद अरमान का सामना शिवानी से होगा। वहीं दादी सा, शिवानी को शहर छोड़ने के लिए कहेंगी। ऐसे में कावेरी के डर से शिवानी बेहोश हो जाएगी।