गुरुमीत चौधरी 22 फरवरी को अपना 41 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।
बिहार के भागलपुर में जैसे इलाके में जन्मे गुरुमीत को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। जवानी में कदम रखते ही वे मुंबई आ गए थे।
कद काठी से हीरो दिखने वाले गुरमीत चौधरी ने एक्टिंग की दुनिया में स्ट्रगल करते हुए मुंबई के कोलाबा में एक स्टोर में चौकीदार की,इससे उनका खर्च निकल आता था।
गुरमीत चौधरी को साल 2011 में टीवी सीरियल गीत में लीड रोल ऑफर हुआ था, इसके बाद फिर उन्हें काम मिलता चला गया।
गुरमीत चौधरी ने एनडीटीवी में प्रसारित किए जाने वाले शो रामायण के लिए ऑडिशन दिया, वे राम के लिए फाइनल कर लिए गए।
रामायण के टेलीकास्ट के बाद गुरुमीत चौघरी की इतनी तेजी से पॉप्युलैरिटी बढ़ी की उन्होंने फिर पलटकर नहीं देखा।
गुरुमीत के एक्टिंग करियर में उतार चढाव आया, रामायण के बाद उन्हें तीन साल तक काम नहीं मिला, राम की छवि उन पर हावी हो गई थी, उन्हें मॉडर्न रोल मिलना ही बंद हो गए थे।
गुरमीत चौधरी को बाद में वजह तुम हो, पलटन और खामोशियां जैसी फिल्में मिली, उनका करियर पटरी पर आ गया।