रामायण का राम बनने से पहले की चौकादारी,फिर इस वजह से काम मिलना हुआ बंद
TV Feb 22 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
गुरुमीत का बर्थडे
गुरुमीत चौधरी 22 फरवरी को अपना 41 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।
Image credits: Getty
Hindi
गुरुमीत ने छोडा घर
बिहार के भागलपुर में जैसे इलाके में जन्मे गुरुमीत को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। जवानी में कदम रखते ही वे मुंबई आ गए थे।
Image credits: Getty
Hindi
गुरुमीत चौधऱी ने की चौकीदारी
कद काठी से हीरो दिखने वाले गुरमीत चौधरी ने एक्टिंग की दुनिया में स्ट्रगल करते हुए मुंबई के कोलाबा में एक स्टोर में चौकीदार की,इससे उनका खर्च निकल आता था।
Image credits: Getty
Hindi
टीवी इंडस्ट्री में हुई एंट्री
गुरमीत चौधरी को साल 2011 में टीवी सीरियल गीत में लीड रोल ऑफर हुआ था, इसके बाद फिर उन्हें काम मिलता चला गया।
Image credits: Getty
Hindi
गुरुमीत के नैन नख्श राम के लिए परफेक्ट
गुरमीत चौधरी ने एनडीटीवी में प्रसारित किए जाने वाले शो रामायण के लिए ऑडिशन दिया, वे राम के लिए फाइनल कर लिए गए।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
घर-घर में पॉप्युलर हो गए गुरुमीत चौधरी
रामायण के टेलीकास्ट के बाद गुरुमीत चौघरी की इतनी तेजी से पॉप्युलैरिटी बढ़ी की उन्होंने फिर पलटकर नहीं देखा।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
राम की छवि से निकलना हुआ मुश्किल
गुरुमीत के एक्टिंग करियर में उतार चढाव आया, रामायण के बाद उन्हें तीन साल तक काम नहीं मिला, राम की छवि उन पर हावी हो गई थी, उन्हें मॉडर्न रोल मिलना ही बंद हो गए थे।
Image credits: Getty
Hindi
गुरुमीत की फिल्में
गुरमीत चौधरी को बाद में वजह तुम हो, पलटन और खामोशियां जैसी फिल्में मिली, उनका करियर पटरी पर आ गया।