ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि चारु के जाने के बाद अबीर ने कियारा से शादी कर ली है। इस वजह से सभी गुस्से में है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि माधव, अरमान को फोन कर बाताएगा कि चारू नहीं मिल रही है। ऐसे में अरमान परेशान हो जाएगा। वहीं अभीरा को लगेगा कि चारू ने उसके भाई को धोखा दिया।
दूसरी तरफ शिवानी पोद्दार हाउस जाएगी और अपने बीते हुए कल को याद करेगी। इस दौरान कावेरी उसे देख लेगी, लेकिन इतने में वो वहां से भाग जाएगी। तब भी दादी सा उसे पकड़ लेंगी।
इस दौरान दादी सा शिवानी से कहेंगी कि तुम हमेशा के लिए यह शहर छोड़कर चली जाओ। वहीं अभीरा यह बातें सुन लेगी और उसे पता चल जाएगा कि शिवानी, अरमान की असली मां है।
ऐसे में इस सच्चाई को जानकर अभीरा हैरान रह जाएगी। ऐसे में देखना खास होगा कि अरमान यह सच जानने के बाद क्या कदम उठाएगा।