YRKKH Spoiler Alert: शो में यह शख्स हुआ किडनैप
Hindi

YRKKH Spoiler Alert: शो में यह शख्स हुआ किडनैप

अभीर ने की इससे शादी
Hindi

अभीर ने की इससे शादी

ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि चारु के जाने के बाद अबीर ने कियारा से शादी कर ली है। इस वजह से सभी गुस्से में है।

Image credits: Social Media
इस वजह से अरमान हुआ परेशान
Hindi

इस वजह से अरमान हुआ परेशान

अब शो में दिखाया जाएगा कि माधव, अरमान को फोन कर बाताएगा कि चारू नहीं मिल रही है। ऐसे में अरमान परेशान हो जाएगा। वहीं अभीरा को लगेगा कि चारू ने उसके भाई को धोखा दिया।

Image credits: Social Media
दादी सा से बच कर भागेगा यह शख्स
Hindi

दादी सा से बच कर भागेगा यह शख्स

दूसरी तरफ शिवानी पोद्दार हाउस जाएगी और अपने बीते हुए कल को याद करेगी। इस दौरान कावेरी उसे देख लेगी, लेकिन इतने में वो वहां से भाग जाएगी। तब भी दादी सा उसे पकड़ लेंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा को पता चली यह सच्चाई

इस दौरान दादी सा शिवानी से कहेंगी कि तुम हमेशा के लिए यह शहर छोड़कर चली जाओ। वहीं अभीरा यह बातें सुन लेगी और उसे पता चल जाएगा कि शिवानी, अरमान की असली मां है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

ऐसे में इस सच्चाई को जानकर अभीरा हैरान रह जाएगी। ऐसे में देखना खास होगा कि अरमान यह सच जानने के बाद क्या कदम उठाएगा।

Image credits: Social Media

YRKKH Twist: इस वजह से अरमान को खरी खोटी सुनाएंगी दादी सा

Anupama को लगा तगड़ा झटका! फिर इस शो ने मारी बाजी, देखें TV TRP Report

अमिताभ के घर में बस इस बात से डरती है श्वेता बच्चन,फट से हो जाती फुर्र

अक्षय कुमार का वो को-स्टार, जिसे शेयर मार्केट घोटाले ने किया था बर्बाद