कौन बनेगा करोड़पति 16 के हालिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता नंदा के सबसे बड़े डर के बारे में खुलासा किया।
कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड में आईआईटी दिल्ली के छात्र उत्सव दास के सामने एक सवाल रखा गया था, जिसपर अमिताभ ने अपने घर की पर्सनल मामले बातें भी शेयर की।
कंटस्टें उत्सव से पूछा गया था, इनमें से किस Institute researchers ने दवाएं इंजेक्ट करने के लिए निडललैस शॉक सिरिंज डेवल्प की है ?
आईआईटी दिल्ली के छात्र उत्सव दास ने इसका जवाब आईआईटी बॉम्बे बताया था, जो सही साबित हुआ। अमिताभ ने फिर कंटस्टेंट की खूब तारीफ की।
इसके बाद बिग बी ने श्वेता बच्चन को इंजेक्शन से लगने वाले डर के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया की उनकी बेटी तो इंडेक्शन के नाम से ही घबराती है।
अमिताभ ने कहा, "हम इसलिए बोल रहे हैं, क्योंकि हमारी बेटी ना उसको तो बांध के रखना पड़ता है अगर इंजेक्शन देना हो उनको तो। भाग जाएंगी वरना तो वो।"
अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक ने खुलासा किया है कि उनका अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ एक मजबूत रिश्ता है।
कॉफी विद करण के एक एपिसोड में अभिषेक ने बताया कि अगर श्वेता कमरे में होती तो बिग बी को किसी और की परवाह नहीं होती।