अमिताभ के घर में बस इस बात से डरती है श्वेता बच्चन,फट से हो जाती फुर्र
TV Feb 19 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा
कौन बनेगा करोड़पति 16 के हालिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता नंदा के सबसे बड़े डर के बारे में खुलासा किया।
Image credits: Our own
Hindi
IIT छात्र पहंचा हॉट सीट पर
कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड में आईआईटी दिल्ली के छात्र उत्सव दास के सामने एक सवाल रखा गया था, जिसपर अमिताभ ने अपने घर की पर्सनल मामले बातें भी शेयर की।
Image credits: Our own
Hindi
किसने बना सुई रहित इंजेक्शन
कंटस्टें उत्सव से पूछा गया था, इनमें से किस Institute researchers ने दवाएं इंजेक्ट करने के लिए निडललैस शॉक सिरिंज डेवल्प की है ?
Image credits: instagram
Hindi
कठन सवाल का दिया सही जवाब
आईआईटी दिल्ली के छात्र उत्सव दास ने इसका जवाब आईआईटी बॉम्बे बताया था, जो सही साबित हुआ। अमिताभ ने फिर कंटस्टेंट की खूब तारीफ की।
Image credits: instagram
Hindi
तो इस बात से डरती हं श्वेता
इसके बाद बिग बी ने श्वेता बच्चन को इंजेक्शन से लगने वाले डर के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया की उनकी बेटी तो इंडेक्शन के नाम से ही घबराती है।
Image credits: Social Media
Hindi
इंजेक्शन देखते ही बढ़ जाती श्वता की धड़कने
अमिताभ ने कहा, "हम इसलिए बोल रहे हैं, क्योंकि हमारी बेटी ना उसको तो बांध के रखना पड़ता है अगर इंजेक्शन देना हो उनको तो। भाग जाएंगी वरना तो वो।"
Image credits: Social Media
Hindi
अमिताभ बेटी श्वेता को मानते लकी
अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक ने खुलासा किया है कि उनका अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ एक मजबूत रिश्ता है।
Image credits: insta-Shweta Bachchan
Hindi
श्वेता है अमितभ के दिल के करीब
कॉफी विद करण के एक एपिसोड में अभिषेक ने बताया कि अगर श्वेता कमरे में होती तो बिग बी को किसी और की परवाह नहीं होती।