प्रयागराज में महाकुंभ 2025 छोटे पर्दे की सबसे हिट सीरियल में शुमार एक्ट्रेस रूपाली गांगुली अपने पति अश्विन वर्मा और बेटे रुद्रांश के साथ इस शामिल हुईं।
Image credits: @rupali ganguly
Hindi
अनुपमा ने पारंपरिक तरीके से की गंगा मैया की पूजा-अर्चना
अनुपमा ने गंगा मैया को प्रणाम करके अपने परिवार के लिए प्रार्थना की । एक्ट्रेस यहां सूर्य की आराधना करती हुई भीं नजर आईं।
Image credits: @rupali ganguly
Hindi
अनुपमा ने धार्मिक कार्यक्रमों में की शिरकत
रूपाली गांगुली ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई और यहां आयोजित आध्यात्मिक सभा में शिरकत की।
Image credits: @rupali ganguly
Hindi
प्रयागराज पहुंचकर बेहद खुश हुईं रूपाली गांगुली
अनुपमा ने बेहद खुशी का इजहार करते हुए अपनी इस धार्मिक यात्रा की तस्वीरें शेयर की हैं।
Image credits: @rupali ganguly
Hindi
अनुपमा ने गंगा स्नान का अनुभव
अनुपमा ने आगे कहा, “फैमिली के साथ ये एक्सपीरिएंस पाकर सौभाग्यशाली हूं। हम इतने मंत्रमुग्ध थे कि स्नान के दौरान एक सबसे अहम चीज ही भूल गए ।
Image credits: @rupali ganguly
Hindi
रूपाली गांगुली नहीं ले पाई स्नान की खास तस्वीरें
अपने कैप्शन में, रूपाली गांगुली ने खुलासा किया कि वे इस धर्म यात्रा में इतना खो गई थीं कि पवित्र स्नान के दौरान अच्छी तस्वीरें लेना ही भूल गईं।
Image credits: @rupali ganguly
Hindi
अनुपमा ने बताया धर्म का महत्व
रूपाली गांगुली ने अपने कैप्शन में लिखा- आस्था, लोग, धर्म, शक्ति, सर्वव्यापी और जबरदस्त दिव्यता - हर हर गंगे, हर हर महादेव।
Image credits: @rupali ganguly
Hindi
प्रयागराज से लाईं गंगाजल
महाकुंभ के दौरे के बाद रूपाली गांगुली 13 फरवरी को मुंबई लौटीं और उन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया। पैपराज़ी से बात करते हुए,बताया कि वह प्रयागराज से त्रिवेणी नदी से गंगा जल लेकर आई हैं