YRKKH Tufaan: विद्या नहीं ये है अरमान की असली मां, हुआ खुलासा
Hindi

YRKKH Tufaan: विद्या नहीं ये है अरमान की असली मां, हुआ खुलासा

इस वजह से अरमान है अभीरा से नाराज
Hindi

इस वजह से अरमान है अभीरा से नाराज

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान को कुछ गलतफहमी हो गई है। ऐसे में वो अभीरा से नाराज है।

Image credits: Social Media
इस शख्स को रंगे हाथ पकड़ेगी अभीरा
Hindi

इस शख्स को रंगे हाथ पकड़ेगी अभीरा

अब शो में दिखाया जाएगा कि शिवानी दादी सा के डर से शहर छोड़कर चली जाएगी। वहीं शांति भवन आश्रम के बाहर अभीरा-रूप ब्लैकमेलर को पकड़ उससे सच निकलवाएंगे।

Image credits: Social Media
अभीरा के सामने आएगा यह सच
Hindi

अभीरा के सामने आएगा यह सच

ऐसे में वो ब्लैकमेलर अभीरा-रूप को सब सच बता देगा कि शिवानी ही अरमान की असली मां है। यह सुनकर अभीरा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान के सामने यह खुलासा करेगी अभीरा

इसके बाद वो ब्लैकमेलर कहेगा कि ये सच कावेरी को कई सालों से पता है, लेकिन उन्होंने इसे सबसे छुपाया। इसके बाद अभीरा, अरमान को सच बताने का फैसला करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

दादी सा करेंगी यह ड्रामा

फिर अभीरा, अरमान से मिलने के लिए पोद्दार हाउस जाएगी। हालांकि, दादी सा अभीरा को उससे नहीं मिलने देंगी। वहीं शो में खूब ड्रामा होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इसके बाद ब्लैकमेलर अरमान की असली मां की तस्वीर पोद्दार हाउस भेज देगा। ऐसे में कावेरी उसे जला देगी। कावेरी की यह हरकत अभीरा देख लेगी और फिर शो में खूब ट्विस्ट आएंगे।

Image credits: Social Media

अरे बहू ये क्या कर दिया...अंकिता लोखंडे की ये 10 PHOTO देख भड़के लोग!

YRKKH: अरमान को छोड़ इससे इश्क लड़ाएगी अभीरा, आएंगे 3 Twist

दबंग 'इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला' ने क्यों छोड़ा TV, अब क्या कर रहीं?

ये 6 YouTubers हो चुके हैं कंट्रोवर्सी का शिकार, दो तो जा चुका हैं जेल