ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान को कुछ गलतफहमी हो गई है। ऐसे में वो अभीरा से नाराज है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि शिवानी दादी सा के डर से शहर छोड़कर चली जाएगी। वहीं शांति भवन आश्रम के बाहर अभीरा-रूप ब्लैकमेलर को पकड़ उससे सच निकलवाएंगे।
ऐसे में वो ब्लैकमेलर अभीरा-रूप को सब सच बता देगा कि शिवानी ही अरमान की असली मां है। यह सुनकर अभीरा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
इसके बाद वो ब्लैकमेलर कहेगा कि ये सच कावेरी को कई सालों से पता है, लेकिन उन्होंने इसे सबसे छुपाया। इसके बाद अभीरा, अरमान को सच बताने का फैसला करेगी।
फिर अभीरा, अरमान से मिलने के लिए पोद्दार हाउस जाएगी। हालांकि, दादी सा अभीरा को उससे नहीं मिलने देंगी। वहीं शो में खूब ड्रामा होगा।
इसके बाद ब्लैकमेलर अरमान की असली मां की तस्वीर पोद्दार हाउस भेज देगा। ऐसे में कावेरी उसे जला देगी। कावेरी की यह हरकत अभीरा देख लेगी और फिर शो में खूब ट्विस्ट आएंगे।