ये 6 YouTubers हो चुके हैं कंट्रोवर्सी का शिकार, दो तो जा चुका हैं जेल
Hindi

ये 6 YouTubers हो चुके हैं कंट्रोवर्सी का शिकार, दो तो जा चुका हैं जेल

समय रैना-रणवीर अल्लाहबादिया
Hindi

समय रैना-रणवीर अल्लाहबादिया

रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर कुछ ऐसा कमेंट कर दिया, जिसकी वजह से वो विवादों पर आ गए। वहीं दोनों पर केस तक हो गया।

Image credits: Social Media
अपूर्वा मखीजा
Hindi

अपूर्वा मखीजा

समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर अपूर्वा मखीजा का एक कमेंट वायरल हो रहा है। ऐसे में इस वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।

Image credits: Social Media
एल्विश यादव
Hindi

एल्विश यादव

फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव सांप का जहर बेचने की वजह से चर्चा में थे। इस वजह से वो दो बार जेल भी जा चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कैरी मिनाटी

पॉपुलर यूट्यूबर्स कैरी मिनाटी पर एक बार दिल्ली के एक वकील ने उन पर केस दर्ज कर दिया था। वहीं वो गाली-गलौज वाले वीडियो की वजह से भी चर्चा में रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मुनव्वर फारूकी

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को साल 2021 में देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगा था। वहीं इस वजह से उन्हें जेल जाना पड़ा था।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान मलिक

दो पत्नियों की वजह से अरमान मलिक खूब ट्रोल हो चुके हैं। वहीं उनके ऊपर नाबालिग बच्ची का रेप करने का आरोप भी लग चुका है।

Image credits: Social Media

TRP REPORT: YRKKH-Jhanak का हुआ बुरा हाल, जानें No.1 पर कौन कर रहा राज

TV की 7 हसीना को प्यार में मिला धोखा, लिस्ट में टॉप एक्ट्रेस का भी नाम

4 अफेयर, एक से शादी फिर तलाक, अब इस हाल में TV की संस्कारी बहू

YRKKH Spoiler: चारू से नहीं बल्कि इससे होगी अबीर की शादी