YRKKH Spoiler: चारू से नहीं बल्कि इससे होगी अबीर की शादी
Hindi

YRKKH Spoiler: चारू से नहीं बल्कि इससे होगी अबीर की शादी

अभीरा-अरमान के बीच आई गलतफहमियां
Hindi

अभीरा-अरमान के बीच आई गलतफहमियां

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब ड्रामा दिखाया जा रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा और अरमान की गलतफहमियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं।

Image credits: Social Media
शो में आएगा यह ट्विस्ट
Hindi

शो में आएगा यह ट्विस्ट

अब शो में दिखाया जाएगा कि अबीर-चारू की शादी होगी। हालांकि, चारु शादी के मंडप से गायब हो जाएगी। इसके बाद सभी लोग उसे ढूंढेंगे, तभी उन्हें एक नोट मिलेगा।

Image credits: Social Media
इस वजह से सभी को लगेगा झटका
Hindi

इस वजह से सभी को लगेगा झटका

सभी लोग सोचेंगे कि चारू, अभीर से प्यार करती थी, तब उसने ऐसा क्यों किया। वहीं अबीर, गुस्से में जाकर कियारा से शादी करने का फैसला करेगा। ऐसे में सभी को झटका लग जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

चारू को गायब करने के पीछे हो सकता है यह शख्स

वहीं इस शादी के सभी लोग खिलाफ होंगे। ऐसे में इसका अरमान-अभीरा के रिश्ते पर भी असर पड़ेगा। ऐसा लग रहा है कि शायद चारु को गायब करने के पीछे संजय का हाथ है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा को पता चलेगी यह बात

दूसरी तरफ अभीरा और आरके दादी सा को एक्सपोज करने का प्लान बनाएंगे। इसके बाद उन्हें पता चलेगा कि कावेरी अरमान की मां का राज छुपना चाहती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान के सामने होगा यह खुलासा

वहीं आने वाले दिनों में अरमान को पता चल जाएगा कि शिवानी उसकी असली मां है और दादी सा ने उसे छुपाकर रखा था। ऐसे में शो में खूब ट्विस्ट आएंगे।

Image credits: Social Media

कौन है Ranveer Allahbadia की GF, जिसने विवाद के बीच किया उनसे ब्रेकअप?

कौन है ये कलेशी औरत, जो Ranveer Allahbadia कांड में उनके साथ बुरी फंसी

YRKKH TWIST: अरमान को होगी यह गलतफहमी, अभीरा लेगी यह फैसला

ये हैं भारत की सबसे अमीर 8 फीमेल यूट्यूबर, जानें NO. 1 पर कौन?