Hindi

कौन है ये कलेशी औरत, जो Ranveer Allahbadia कांड में उनके साथ बुरी फंसी

Hindi

विवादों में अपूर्वा मखीजा?

समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉड लैटेंट' में रणवीर इलाहाबादिया के आपत्तिजनक कमेंट के बाद से अपूर्वा मखीजा भी विवादों में हैं। क्योंकि वे इस शो के पैनल में शामिल हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पुलिस थाने के बाहर नज़र आईं अपूर्वा मखीजा

पूरे विवाद के बीच बुधवार (12 फ़रवरी) को अपूर्वा मखीजा को मुंबई में खार पुलिस थाने के बाहर देखा गया। संभवतः वे वहां अपना बयान दर्ज कराने गई थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

अपूर्वा मखीजा के खिलाफ दर्ज हुई है शिकायत

अपूर्वा मखीजा के खिलाफ भी एक पुलिस शिकायत दर्ज हुई है, जिसमें उन पर शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' पर गाली-गलौज करने और वल्गर भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप लगाए गए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अपूर्वा मखीजा आखिर हैं कौन?

अपूर्वा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर हैं। उन्हें इंटरनेट की दुनिया में लोग रेबेल किड या कलेशी औरत के नाम से जानते हैं। वे अपनी इंस्टाग्राम रील्स के लिए मशहूर हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

COVID-19 के दौरान पॉपुलर हुईं अपूर्वा मखीजा

अपूर्वा मखीजा को पॉपुलैरिटी उस वक्त मिली, जब देश में COVID-19 फैला हुआ था। इस दौरान इंस्टाग्राम स्किट्स और रील्स से पॉपुलैरिटी हासिल की, जिनमें कमेंटबाजी होती थी।

Image credits: Instagram
Hindi

फैशन और ट्रैवलिंग पर भी व्लॉग बनाती हैं अपूर्वा मखीजा

अपूर्वा फैशन और ट्रैवलिंग पर भी व्लॉग बनाती हैं। वे फोर्ब्स के टॉप 100 डिजिटल स्टार्स में जगह बना चुकीं। वे Nike, Amazon, Meta, Maybelline जैसे ब्रांड्स से कोलैबोरेट कर चुकी हैं।

Image credits: Instagram

YRKKH TWIST: अरमान को होगी यह गलतफहमी, अभीरा लेगी यह फैसला

ये हैं भारत की सबसे अमीर 8 फीमेल यूट्यूबर, जानें NO. 1 पर कौन?

YRKKH: शादी करने के लिए संजय की यह शर्त मानेगा अभीर, आएंगे 3 TWIST

YRKKH: इस शर्त पर होगी अभीर-चारू की शादी, आएगा यह तूफान