ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि शिवानी, अभीरा को अपनी बहू बताती है। यह सुनकर अरमान को गुस्सा आ जाएगा।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान परिवार के सभी लोगों को बताएगा कि चारु और अभीर एक-दूसरे से प्यार करते हैं। इसके बाद वो कियारा को समझाएगा कि उसका एक तरफा प्यार है।
वहीं दूसरी तरफ अभीरा गोयनका परिवार को अभीर और चारु के रिश्ते के बारे में बताएगी। ऐसे में सभी इस रिश्ते के खिलाफ हो जाएंगे। वहीं अभीर, कियारा को फोन करके माफी मांगेगा।
इसके बाद कावेरी इस शादी को कराने के लिए एक शर्त रखेगी। वो कहेगी कि अगर आगे जाकर इस शादी में कुछ भी परेशानी आई, तो कोई भी चारू का साथ नहीं देगा।
दादी सा की यह बात अरमान मान लेता है और फिर चारू-अभीर का रिश्ता पक्का कर देता है। ऐसे में देखना खास होगा कि दोनों की शादी में क्या-क्या ट्विस्ट आएंगे।