Hindi

YRKKH: इस शर्त पर होगी अभीर-चारू की शादी, आएगा यह तूफान

Hindi

इस वजह से अरमान को आएगा गुस्सा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि शिवानी, अभीरा को अपनी बहू बताती है। यह सुनकर अरमान को गुस्सा आ जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान करेगा यह खुलासा

अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान परिवार के सभी लोगों को बताएगा कि चारु और अभीर एक-दूसरे से प्यार करते हैं। इसके बाद वो कियारा को समझाएगा कि उसका एक तरफा प्यार है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीर मांगेगा इस शख्स से माफी

वहीं दूसरी तरफ अभीरा गोयनका परिवार को अभीर और चारु के रिश्ते के बारे में बताएगी। ऐसे में सभी इस रिश्ते के खिलाफ हो जाएंगे। वहीं अभीर, कियारा को फोन करके माफी मांगेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

दादी सा रखेंगे यह शर्त

इसके बाद कावेरी इस शादी को कराने के लिए एक शर्त रखेगी। वो कहेगी कि अगर आगे जाकर इस शादी में कुछ भी परेशानी आई, तो कोई भी चारू का साथ नहीं देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

दादी सा की यह बात अरमान मान लेता है और फिर चारू-अभीर का रिश्ता पक्का कर देता है। ऐसे में देखना खास होगा कि दोनों की शादी में क्या-क्या ट्विस्ट आएंगे।

Image credits: Social Media

YRKKH: अभीरा का नाम इस शख्स से जोड़ेगा अरमान, होगा जमकर हंगामा

GHKKPM-YRKKH तक, लीप के बाद कैसा रहा इन 6 TV शोज का हाल?

YRKKH TUFAAN: शो में होगा इस शख्स का मर्डर

TRP List: इस हफ्ते No.1 पोजीशन पर रहा यह शो, जानें GHKKPM-YRKKH का हाल