'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि शिवानी और अरमान का आमना सामना हो। ऐसे में वो उसे देखते ही रह जाएगी।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा से मिलवाने के लिए अरमान आरके और शिवानी को लेकर गोयनका हाउस जाएगा। इस दौरान अभीरा सबको देख हैरान रह जाएगी।
इस दौरान शिवानी, मनीष के सामने अभीरा को बहू कह देगी। यह सुनते ही अरमान के होश उड़ जाएंगे। ऐसे में अरमान, अभीरा से कहेगा कि तुम्हें आरके की पत्नी का रोल करने में बहुत मजा आ रहा है।
ऐसे में अभीरा उसे समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन अरमान उसकी एक नहीं सुनेगा। इसी वजह से दोनों के बीच बहस होगी। ऐसे में दोनों के बीच काफी दूरियां आ जाएंगी।
इसके बाद चारू सबसे दूर शिकागो जाने की तैयारी करेगी, तभी यह बात अरमान को पता चल जाएगा। ऐसे में अरमान, अभीरा को पीटने को कहेगा। ऐसे में देखना होगा कि शो में और क्या ट्विस्ट आते हैं।