‘अनुपमा’ हमेशा टीआरपी पर नंबर 1 रहा है। हालांकि, लीप के बाद इसकी रेटिंग काफी गिर गई थी।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जब लीप आया था, तब इस शो की टीआरपी काफी गिर गई थी। यहां तक कि चैनल की तरफ से मेकर्स को नोटिस तक मिल गया था।
लीप के बाद से ‘झनक’ का भी बुरा हाल हो गया है। इस शो को लोग पसंद नहीं कर रहे हैं।
एक समय था, जब 'इमली' ने टीआरपी पर खूब राज किया था। हालांकि, लीप के बाद इस शो की रेटिंग काफी गिर गई और फिर इसे बंद करना पड़ गया।
लीप के बाद 'कुमकुम भाग्य' की टीआरपी गिर गई थी। प्रज्ञा और अबीर के जाने के बाद लोगों का शो से इंटरेस्ट खत्म हो गया था।
'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही तीसरा लीप आने वाला है। ऐसे में देखना खास होगा कि इस शो को लोग पसंद करेंगे या नहीं।