GHKKPM-YRKKH तक, लीप के बाद कैसा रहा इन 6 TV शोज का हाल?
Hindi

GHKKPM-YRKKH तक, लीप के बाद कैसा रहा इन 6 TV शोज का हाल?

अनुपमा
Hindi

अनुपमा

‘अनुपमा’ हमेशा टीआरपी पर नंबर 1 रहा है। हालांकि, लीप के बाद इसकी रेटिंग काफी गिर गई थी।

Image credits: Social Media
ये रिश्ता क्या कहलाता है
Hindi

ये रिश्ता क्या कहलाता है

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जब लीप आया था, तब इस शो की टीआरपी काफी गिर गई थी। यहां तक कि चैनल की तरफ से मेकर्स को नोटिस तक मिल गया था।

Image credits: Social Media
 झनक
Hindi

झनक

लीप के बाद से ‘झनक’ का भी बुरा हाल हो गया है। इस शो को लोग पसंद नहीं कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इमली

एक समय था, जब 'इमली' ने टीआरपी पर खूब राज किया था। हालांकि, लीप के बाद इस शो की रेटिंग काफी गिर गई और फिर इसे बंद करना पड़ गया।

Image credits: Social Media
Hindi

कुमकुम भाग्य

लीप के बाद 'कुमकुम भाग्य' की टीआरपी गिर गई थी। प्रज्ञा और अबीर के जाने के बाद लोगों का शो से इंटरेस्ट खत्म हो गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

गुम है किसी के प्यार में

'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही तीसरा लीप आने वाला है। ऐसे में देखना खास होगा कि इस शो को लोग पसंद करेंगे या नहीं।

Image credits: Social Media

YRKKH TUFAAN: शो में होगा इस शख्स का मर्डर

TRP List: इस हफ्ते No.1 पोजीशन पर रहा यह शो, जानें GHKKPM-YRKKH का हाल

YRKKH: अभीर-चारू की शादी में यह शख्स बनेगा विलेन, आएंगे 2 TWIST

OTT पर बोल्डनेस का तड़का लगाने 7 हसीनाएं टॉप पर, चौथा नाम करेगा हैरान