ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा कोर्ट पहुंचने में लेट हो जाती है। इस वजह से तलाक की सुनवाई 1 हफ्ते के लिए टल जाती है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि चारू, अभीर से मिलने के लिए जाएगी। इस दौरान चारू कहेगी कि जो बातें करनी हो, जल्दी करो क्योंकि इसके बाद हम दोबारा कभी नहीं मिलेंगे।
अभीर कहेगा मेरी आंखों में देखकर बोलो कि तुम मुझसे प्यार नहीं करती हो। इसके बाद वो कहेगा कि हम साथ में मुंबई चलते हैं और वहां शादी कर लेंगे। कुछ दिन में सबका गुस्सा शांत हो जाएगा।
वहीं कावेरी, अभीर के खिलाफ किडनैपिंग का केस करने के लिए कहेगी। यह सुनकर रूही भड़क जाएगी। इसके बाद वहां पर अभीरा जाएगी, जिसे अरमान भला बुरा कहेगा।
इसके बाद पोद्दार हाउस में अभीर, चारू को लेकर जाएगा। दोनों को साथ देखकर फूफा सा, अभीर को थप्पड़ मार देंगे। हालांकि, इस दौरान अरमान मामले को शांत करवाएगा।
वहीं आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि पूरा परिवार, अभीर और चारू की शादी के लिए तैयार हो जाएगा। वहीं संजय इस शादी को तुड़वाने के लिए कई चाल चलेगा।