Hindi

YRKKH: अभीर-चारू की शादी में यह शख्स बनेगा विलेन, आएंगे 2 TWIST

Hindi

इस वजह से टलेगा अभीरा-अरमान का तलाक

ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा कोर्ट पहुंचने में लेट हो जाती है। इस वजह से तलाक की सुनवाई 1 हफ्ते के लिए टल जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीर-चारू करेंगे मुलाकात

अब शो में दिखाया जाएगा कि चारू, अभीर से मिलने के लिए जाएगी। इस दौरान चारू कहेगी कि जो बातें करनी हो, जल्दी करो क्योंकि इसके बाद हम दोबारा कभी नहीं मिलेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीर बनाएगा शादी के प्लान

अभीर कहेगा मेरी आंखों में देखकर बोलो कि तुम मुझसे प्यार नहीं करती हो। इसके बाद वो कहेगा कि हम साथ में मुंबई चलते हैं और वहां शादी कर लेंगे। कुछ दिन में सबका गुस्सा शांत हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से रूही को आएगा गुस्सा

वहीं कावेरी, अभीर के खिलाफ किडनैपिंग का केस करने के लिए कहेगी। यह सुनकर रूही भड़क जाएगी। इसके बाद वहां पर अभीरा जाएगी, जिसे अरमान भला बुरा कहेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान उठाएगा यह कदम

इसके बाद पोद्दार हाउस में अभीर, चारू को लेकर जाएगा। दोनों को साथ देखकर फूफा सा, अभीर को थप्पड़ मार देंगे। हालांकि, इस दौरान अरमान मामले को शांत करवाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

वहीं आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि पूरा परिवार, अभीर और चारू की शादी के लिए तैयार हो जाएगा। वहीं संजय इस शादी को तुड़वाने के लिए कई चाल चलेगा।

Image credits: Social Media

OTT पर बोल्डनेस का तड़का लगाने 7 हसीनाएं टॉप पर, चौथा नाम करेगा हैरान

काम पर लौटने का ऐसा एक्साइटमेंट! सैफ अली खान ने किया डायरेक्टर को Kiss

YRKKH: यह शख्स हो जाएगा गायब, शो में आएंगे 3 TWIST

Jhanak में आएगा 20 साल का लीप, इस एक्टर की होगी शो में एंट्री