YRKKH: यह शख्स हो जाएगा गायब, शो में आएंगे 3 TWIST
Hindi

YRKKH: यह शख्स हो जाएगा गायब, शो में आएंगे 3 TWIST

अरमान जल्द से जल्द लेगा तलाक
Hindi

अरमान जल्द से जल्द लेगा तलाक

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट खत्म नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि एक वकील अभीरा को फोन करके कहता है कि अरमान कल ही तलाक की हियरिंग चाहता है।

Image credits: Social Media
रूप की मां करेगी यह जिद्द
Hindi

रूप की मां करेगी यह जिद्द

अब शो में दिखाया जाएगा कि रूप की मां अभीरा से मिलने की जिद्द करेंगी। ऐसे में रूप अपनी मां से कह देगा कि अभीरा बिजी है। इसके बाद शो में बसंत पंचमी मनाई जाएगी।

Image credits: Social Media
अरमान-अभीरा होंगे इमोशनल
Hindi

अरमान-अभीरा होंगे इमोशनल

इस दौरान अभीरा मंगलसूत्र और अरमान शादी की अंगूठी उतार रहे होंगे, लेकिन दोनों ऐसा करते समय इमोशनल हो जाएंगे। वहीं अभीरा का यह हाल मनीष से देखा नहीं जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीर को यह शख्स देगा गिफ्ट

दूसरी तरफ कियारा बसंत पंचमी के मौके पर अभीर को 25 लाख का गिटार गिफ्ट करेगी, जिसे देख चारु उस पर भड़क जाएगी और कहेगी कि अभीर तुमसे प्यार नहीं करता है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

वहीं आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि चारु घर से गायब हो जाएगी। ऐसे में आर्यन अरमान को बताएगा कि उसने चारु को आखरी बार अभीर से बात करते हुए देगा था।

Image credits: Social Media

Jhanak में आएगा 20 साल का लीप, इस एक्टर की होगी शो में एंट्री

शादी के बिना मां बनने को तैयार एक्ट्रेस! मम्मी-पापा को भी नहीं ऐतराज

Feb 2025 में आ रहीं ये धांसू वेब सीरीज, फिल्में,जानें कहां होंगी रिलीज

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं TV की 6 ग्लैमरस हसीना, No.5 को देख लगेगा झटका