ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट खत्म नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि एक वकील अभीरा को फोन करके कहता है कि अरमान कल ही तलाक की हियरिंग चाहता है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि रूप की मां अभीरा से मिलने की जिद्द करेंगी। ऐसे में रूप अपनी मां से कह देगा कि अभीरा बिजी है। इसके बाद शो में बसंत पंचमी मनाई जाएगी।
इस दौरान अभीरा मंगलसूत्र और अरमान शादी की अंगूठी उतार रहे होंगे, लेकिन दोनों ऐसा करते समय इमोशनल हो जाएंगे। वहीं अभीरा का यह हाल मनीष से देखा नहीं जाएगा।
दूसरी तरफ कियारा बसंत पंचमी के मौके पर अभीर को 25 लाख का गिटार गिफ्ट करेगी, जिसे देख चारु उस पर भड़क जाएगी और कहेगी कि अभीर तुमसे प्यार नहीं करता है।
वहीं आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि चारु घर से गायब हो जाएगी। ऐसे में आर्यन अरमान को बताएगा कि उसने चारु को आखरी बार अभीर से बात करते हुए देगा था।