Hindi

शादी के बिना मां बनने को तैयार एक्ट्रेस! मम्मी-पापा को भी नहीं ऐतराज

Hindi

टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता एन्जॉय करना चाहती हैं मदरहुड

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता मदरहुड को एन्जॉय करना चाहती हैं। हालांकि, अभी तक उनकी शादी नहीं हुई है। लेकिन वे मां जरूर बनना चाहती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बिना शादी मां बनने को तैयार टीना दत्ता

टीना दत्ता की मानें तो वे बिना शादी मां बनने को तैयार हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में कहा, "जी हां, मुझे लगता है कि वक्त आने पर मैं अच्छी मां बनूंगी।"

Image credits: Social Media
Hindi

बिना शादी कैसे मां बन सकती हैं टीना दत्ता

टीना दत्ता ने आगे कहा, "जबकि सिंगल मां बनने को लेकर मेरा कोई खास प्लान नहीं है। लेकिन मैं इसके लिए ओपन हूं। मैं अडॉप्शन या सेरोगेसी का रास्ता चुन सकती हूं।"

Image credits: Social Media
Hindi

टीना दत्ता के पैरेंट्स को भी नहीं कोई परेशानी

टीना के मुताबिक़, भले ही उनके पैरेंट्स छोटे कस्बे से और बंगाली बैकग्राउंड से हैं। लेकिन उनकी सोच प्रोग्रेसिव है। उनके मुताबिक़, वे उनके अडॉप्शन या सेरोगेसी में उन्हें सपोर्ट करेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन हैं टीना दत्ता?

टीना दत्ता TV की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिन्हें शो 'उतरन' की इच्छा के नाम से जाना जाता है। वे 'बिग बॉस 16' और 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 7' जैसे रियलिटी शोज में भी दिख चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

हाल ही में इस वेब सीरीज में दिखीं टीना दत्ता

टीना दत्ता को हाल ही में मुंबई के जिम कल्चर पर बेस्ड वेब सीरीज 'पर्सनल ट्रेनर' में देखा गया, जो 23 जनवरी को हंगामा पर रिलीज हुई है।

Image credits: Social Media

Feb 2025 में आ रहीं ये धांसू वेब सीरीज, फिल्में,जानें कहां होंगी रिलीज

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं TV की 6 ग्लैमरस हसीना, No.5 को देख लगेगा झटका

TRP में तहलका मचाने आ रहे 5 TV शोज, जानिए कब होंगे ऑनएयर

YRKKH Maha Spoiler: ऐसे हो जाएगा अरमान-अभीरा का तलाक