पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता मदरहुड को एन्जॉय करना चाहती हैं। हालांकि, अभी तक उनकी शादी नहीं हुई है। लेकिन वे मां जरूर बनना चाहती हैं।
टीना दत्ता की मानें तो वे बिना शादी मां बनने को तैयार हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में कहा, "जी हां, मुझे लगता है कि वक्त आने पर मैं अच्छी मां बनूंगी।"
टीना दत्ता ने आगे कहा, "जबकि सिंगल मां बनने को लेकर मेरा कोई खास प्लान नहीं है। लेकिन मैं इसके लिए ओपन हूं। मैं अडॉप्शन या सेरोगेसी का रास्ता चुन सकती हूं।"
टीना के मुताबिक़, भले ही उनके पैरेंट्स छोटे कस्बे से और बंगाली बैकग्राउंड से हैं। लेकिन उनकी सोच प्रोग्रेसिव है। उनके मुताबिक़, वे उनके अडॉप्शन या सेरोगेसी में उन्हें सपोर्ट करेंगे।
टीना दत्ता TV की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिन्हें शो 'उतरन' की इच्छा के नाम से जाना जाता है। वे 'बिग बॉस 16' और 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 7' जैसे रियलिटी शोज में भी दिख चुकी हैं।
टीना दत्ता को हाल ही में मुंबई के जिम कल्चर पर बेस्ड वेब सीरीज 'पर्सनल ट्रेनर' में देखा गया, जो 23 जनवरी को हंगामा पर रिलीज हुई है।