ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि विद्या, अभीरा का नाम रूप से जोड़ती है। फिर विद्या, अभीरा के कैरेक्टर पर सवाल उठाती है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा हॉस्पिटल जाकर रूप की मां की देख-रेख करेगी। इसके बाद ऑफिस में एक क्लाइंट अरमान के सामने अभीरा की बुराई करता है।
ऐसे में अरमान उसे खरी-खोटी सुनाकर ऑफिस से बाहर निकाल देता है। यह सब देखकर माधव उसे समझाएगा कि वो आज भी अभीरा को प्यार करता है। ऐसे में अरमान इमोशनल हो जाएगा।
इसके बाद अरमान शांत होने की कोशिश करता है और अभीरा की सारी फाइल्स निकालेगा और फिर अपने और अभीरा के तलाक की तारीख तय कर लेता है, जिस वजह से अभीरा बुरी तरह टूट जाती है।
दूसरी तरफ अभीर, चारू की याद में खाना पानी छोड़ देगा। वहीं उसकी यह हालत देखकर सभी परेशान हो जाएंगे। ऐसे में देखना खास होगा कि अभीर और चारू एक हो पाते हैं या नहीं।