YRKKH Maha Spoiler: ऐसे हो जाएगा अरमान-अभीरा का तलाक
TV Jan 31 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
यह शख्स उठाएगा अभीरा के कैरेक्टर पर सवाल
ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि विद्या, अभीरा का नाम रूप से जोड़ती है। फिर विद्या, अभीरा के कैरेक्टर पर सवाल उठाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा करेगी इस शख्स की सेवा
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा हॉस्पिटल जाकर रूप की मां की देख-रेख करेगी। इसके बाद ऑफिस में एक क्लाइंट अरमान के सामने अभीरा की बुराई करता है।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान इसे लगाएगा फटकार
ऐसे में अरमान उसे खरी-खोटी सुनाकर ऑफिस से बाहर निकाल देता है। यह सब देखकर माधव उसे समझाएगा कि वो आज भी अभीरा को प्यार करता है। ऐसे में अरमान इमोशनल हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अभीरा का होगा बुरा हाल
इसके बाद अरमान शांत होने की कोशिश करता है और अभीरा की सारी फाइल्स निकालेगा और फिर अपने और अभीरा के तलाक की तारीख तय कर लेता है, जिस वजह से अभीरा बुरी तरह टूट जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
दूसरी तरफ अभीर, चारू की याद में खाना पानी छोड़ देगा। वहीं उसकी यह हालत देखकर सभी परेशान हो जाएंगे। ऐसे में देखना खास होगा कि अभीर और चारू एक हो पाते हैं या नहीं।