कौन है MasterChef का हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट, किसे मिल रही कितनी फीस
TV Jan 30 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
MasterChef की वापसी
इंडिया का सबसे फेवरेट शो MasterChef की टीवी की वापसी हो गई है। इस बार इसमें टीवी की दुनिया के जानेमाने स्टार्स कंटेस्टेंट्स के तौर पर नजर आ रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
MasterChef के जज
इस सीजन के MasterChef में जज के तौर पर पॉपुलर शेफ विकास खन्ना और रणवीर बराड़ के साथ फिल्म निर्माता और खानेकी शौकिन फराह खान है।
Image credits: instagram
Hindi
MasterChef के कंटेस्टेंट्स
मास्टरशेफ के कंटेस्टेंट्स दीपिका कक्कड़, तेजस्वी प्रकाश, निक्की तम्बोली, फैसल शेख, उषा नाडकर्णी, कबिता सिंह, चंदन प्रभाकर और अभिजीत सावंत आदि हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मास्टरशेफ का हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट
अब सवाल उठ रहा है कि मास्टरशेफ का हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट कौन है। आपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश सबसे ज्यादा फीस ले रहीं हैं। उन्हें हर वीक 6-8 लाख रुपए मिलेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
मास्टरशेफ कंटेस्टेंट्स की फीस
मास्टरशेफ में अर्चना गौतम को 3 लाख, गौरव खन्ना को 2.50 लाख, फैसल शेख 2 लाख रुपए हर वीक फीस मिलेगी
Image credits: instagram
Hindi
दीपिका कक्कड़ की फीस
मास्टरशेफ की कंटेस्टेंट दीपिका कक्कड़ को हर वीक 2.30 लाख रुपए फीस मिलेगी। वहीं, राजीव अदातिया को 2 लाख और निक्की तंबोली को 1.50 लाख रुपए हर वीक फीस मिलेगी।