इंडिया का सबसे फेवरेट शो MasterChef की टीवी की वापसी हो गई है। इस बार इसमें टीवी की दुनिया के जानेमाने स्टार्स कंटेस्टेंट्स के तौर पर नजर आ रहे हैं।
इस सीजन के MasterChef में जज के तौर पर पॉपुलर शेफ विकास खन्ना और रणवीर बराड़ के साथ फिल्म निर्माता और खानेकी शौकिन फराह खान है।
मास्टरशेफ के कंटेस्टेंट्स दीपिका कक्कड़, तेजस्वी प्रकाश, निक्की तम्बोली, फैसल शेख, उषा नाडकर्णी, कबिता सिंह, चंदन प्रभाकर और अभिजीत सावंत आदि हैं।
अब सवाल उठ रहा है कि मास्टरशेफ का हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट कौन है। आपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश सबसे ज्यादा फीस ले रहीं हैं। उन्हें हर वीक 6-8 लाख रुपए मिलेंगे।
मास्टरशेफ में अर्चना गौतम को 3 लाख, गौरव खन्ना को 2.50 लाख, फैसल शेख 2 लाख रुपए हर वीक फीस मिलेगी
मास्टरशेफ की कंटेस्टेंट दीपिका कक्कड़ को हर वीक 2.30 लाख रुपए फीस मिलेगी। वहीं, राजीव अदातिया को 2 लाख और निक्की तंबोली को 1.50 लाख रुपए हर वीक फीस मिलेगी।