Jhanak में आएगा 20 साल का लीप, इस एक्टर की होगी शो में एंट्री
TV Feb 03 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
झनक का टीआरपी में हुआ बुरा
'झनक' में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। वहीं शो की टीआरपी भी लगातार गिरती जा रही है। पहले कुछ हफ्ते शो टॉप 5 में रहता था, लेकिन अब वो भी न हो पा रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में आने वाला है 20 साल का लीप
ऐसे में शो के मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में जल्द ही 20 साल का लीप आने वाला है। ऐसे में शो में कई बदलाव होंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
शो से बाहर होंगे कई एक्टर्स
वहीं यह भी कहा जा रहा है कि लीप के बाद कई एक्टर्स को शो से निकाल दिया जाएगा। हालांकि अभी तक मेकर्स ने इस बारे में खुलकर बात नहीं किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
लीप के बाद इस एक्टर की होगी एंट्री
लीप के बाद शो में कुणाल वर्मा की एंट्री होगी। वो विहान के किरदार में नजर आएंगे। इसके बाद शो में खूब ट्विस्ट आएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
बता दें इन दिनों झनक प्रियांशी को डांसर बनाने में जुट गई है। इसके बाद सपना पूरा करने के लिए झनक, प्रियांशी को घर से भाग जाने को कहेगी।