Jhanak में आएगा 20 साल का लीप, इस एक्टर की होगी शो में एंट्री
Hindi

Jhanak में आएगा 20 साल का लीप, इस एक्टर की होगी शो में एंट्री

झनक का टीआरपी में हुआ बुरा
Hindi

झनक का टीआरपी में हुआ बुरा

'झनक' में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। वहीं शो की टीआरपी भी लगातार गिरती जा रही है। पहले कुछ हफ्ते शो टॉप 5 में रहता था, लेकिन अब वो भी न हो पा रहा है।

Image credits: Social Media
शो में आने वाला है 20 साल का लीप
Hindi

शो में आने वाला है 20 साल का लीप

ऐसे में शो के मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में जल्द ही 20 साल का लीप आने वाला है। ऐसे में शो में कई बदलाव होंगे।

Image credits: Social Media
शो से बाहर होंगे कई एक्टर्स
Hindi

शो से बाहर होंगे कई एक्टर्स

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि लीप के बाद कई एक्टर्स को शो से निकाल दिया जाएगा। हालांकि अभी तक मेकर्स ने इस बारे में खुलकर बात नहीं किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

लीप के बाद इस एक्टर की होगी एंट्री

लीप के बाद शो में कुणाल वर्मा की एंट्री होगी। वो विहान के किरदार में नजर आएंगे। इसके बाद शो में खूब ट्विस्ट आएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

बता दें इन दिनों झनक प्रियांशी को डांसर बनाने में जुट गई है। इसके बाद सपना पूरा करने के लिए झनक, प्रियांशी को घर से भाग जाने को कहेगी।

Image credits: Social Media

शादी के बिना मां बनने को तैयार एक्ट्रेस! मम्मी-पापा को भी नहीं ऐतराज

Feb 2025 में आ रहीं ये धांसू वेब सीरीज, फिल्में,जानें कहां होंगी रिलीज

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं TV की 6 ग्लैमरस हसीना, No.5 को देख लगेगा झटका

TRP में तहलका मचाने आ रहे 5 TV शोज, जानिए कब होंगे ऑनएयर