ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान-अभीरा का तलाक होने वाला है। वहीं अभीर-चारू का मिलन होने वाला है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अबीर, चारू को प्रपोज करेगा और वो हां कह देगी। दूसरी तरफ आरके, अभीरा को शादी के लिए प्रपोज करेगा। वहीं यह सब अरमान देख लेगा।
इसके बाद आरके की मां शिवानी का मर्डर हो जाएगा। ऐसे में आरके का बुरा हाल हो जाएगा। इस दौरान अभीरा, आरके के बुरे वक्त में उसका ध्यान रखेगी।
फिर अभीरा फैसला करेगी कि वो शिवानी के कातिल का पता लगाएगी। इस दौरान अभीरा को पता चलेगा कि शिवानी के मर्डर का दादीसा से कनेक्शन है।
ये बात सुनकर अभीरा शॉक हो जाएगी। वहीं अरमान को जब पता चलेगा कि शिवानी उसकी मां थी, तो वो सदमे में चला जाएगा। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में और क्या ट्विस्ट आते हैं।