ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान-अभीरा का तलाक होने वाला है। वहीं अभीर-चारू का मिलन होने वाला है।
Image credits: Social Media
Hindi
अबीर करेगा चारू को प्रपोज
अब शो में दिखाया जाएगा कि अबीर, चारू को प्रपोज करेगा और वो हां कह देगी। दूसरी तरफ आरके, अभीरा को शादी के लिए प्रपोज करेगा। वहीं यह सब अरमान देख लेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में होगा इसका मर्डर
इसके बाद आरके की मां शिवानी का मर्डर हो जाएगा। ऐसे में आरके का बुरा हाल हो जाएगा। इस दौरान अभीरा, आरके के बुरे वक्त में उसका ध्यान रखेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा लेगी यह फैसला
फिर अभीरा फैसला करेगी कि वो शिवानी के कातिल का पता लगाएगी। इस दौरान अभीरा को पता चलेगा कि शिवानी के मर्डर का दादीसा से कनेक्शन है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
ये बात सुनकर अभीरा शॉक हो जाएगी। वहीं अरमान को जब पता चलेगा कि शिवानी उसकी मां थी, तो वो सदमे में चला जाएगा। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में और क्या ट्विस्ट आते हैं।