Hindi

YRKKH: शादी करने के लिए संजय की यह शर्त मानेगा अभीर, आएंगे 3 TWIST

Hindi

दादी सा को रंगे हाथ पकड़ेंगी अभीरा

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि दादी सा गुंडों को खूब पैसा देती हैं, जिससे अभीरा को उनपर शक होता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा को याद आएगी यह चीज

अब शो में दिखया जाएगा कि अभीरी अपने भाई अभीर और चारू के रोके के लिए शगुन का थाल लेकर पोद्दार हाउस जाएगी। इस दौरान उससे अरमान के साथ बिताए हुए पल याद आ जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीर के इस फैसले से अभीरा होगी खुश

इसके बाद अभीरा का पैर फंस जाएगा और वो गिर जाएगी। ऐसे में अरमान उसे बचा लेगा। वहीं अभीर, अभीरा को पूजा में मां की जगह लेने के लिए कहता है, जिसे अभीरा खुश हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

रोका सेरेमनी में होगा यह ड्रामा

इस सेरेमनी में संजय नहीं शामिल होगा।ऐसे में अभीर उसे मनाने जाएगा, तो संजय उसके सामने एक शर्त रख देगा। वो कहेगा कि अभीर को उसके पैरों में सिर पटकना होगा। ऐसे में अभीर राजी हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से रूही को होगी जलन

अभीर के इस फैसले से रूही को जलन होगी। दूसरी तरफ रूप, अभीरा के ख्यालों में खोया होगा। वो अभीरा से शादी करने के बारे में सोचने लगता है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

वहीं जल्द दिखाया जाएगा कि माधव-शिवानी का आमना सामना होगा। सिर्फ यही नहीं अभीरा इस सच का पता लगा लेगी कि दादी सा ने काफी सालों तक शिवानी को सभी से छुपाकर रखा था।

Image credits: Social Media

YRKKH: इस शर्त पर होगी अभीर-चारू की शादी, आएगा यह तूफान

YRKKH: अभीरा का नाम इस शख्स से जोड़ेगा अरमान, होगा जमकर हंगामा

GHKKPM-YRKKH तक, लीप के बाद कैसा रहा इन 6 TV शोज का हाल?

YRKKH TUFAAN: शो में होगा इस शख्स का मर्डर