'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि दादी सा गुंडों को खूब पैसा देती हैं, जिससे अभीरा को उनपर शक होता है।
अब शो में दिखया जाएगा कि अभीरी अपने भाई अभीर और चारू के रोके के लिए शगुन का थाल लेकर पोद्दार हाउस जाएगी। इस दौरान उससे अरमान के साथ बिताए हुए पल याद आ जाएंगे।
इसके बाद अभीरा का पैर फंस जाएगा और वो गिर जाएगी। ऐसे में अरमान उसे बचा लेगा। वहीं अभीर, अभीरा को पूजा में मां की जगह लेने के लिए कहता है, जिसे अभीरा खुश हो जाएगी।
इस सेरेमनी में संजय नहीं शामिल होगा।ऐसे में अभीर उसे मनाने जाएगा, तो संजय उसके सामने एक शर्त रख देगा। वो कहेगा कि अभीर को उसके पैरों में सिर पटकना होगा। ऐसे में अभीर राजी हो जाएगा।
अभीर के इस फैसले से रूही को जलन होगी। दूसरी तरफ रूप, अभीरा के ख्यालों में खोया होगा। वो अभीरा से शादी करने के बारे में सोचने लगता है।
वहीं जल्द दिखाया जाएगा कि माधव-शिवानी का आमना सामना होगा। सिर्फ यही नहीं अभीरा इस सच का पता लगा लेगी कि दादी सा ने काफी सालों तक शिवानी को सभी से छुपाकर रखा था।