ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट खत्म नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सभी लोग अबीर-चारू की शादी के लिए तैयार हो गए हैं। ऐसे में उनकी सगाई की सेरेमनी होगी।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा की आरके से मुलाकात होगी। इस दौरान दोनों खूब बातें करेंगे। वहीं विद्या और अरमान पीछे से आरके और अभीरा की दोस्ती देखेंगे।
इस दौरान विद्या, अरमान को समझाने की कोशिश करेगी कि अभीरा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी है। ऐसे में अरमान उसकी बात से सहमत हो जाएगा।
इसके बाद अभीरा आरके से वापस जाने के लिए कहेगी। ऐसे में वो कहेगा कि जब उसे वक्त मिले तो वो एक बार शिवानी से जरूर मिल ले। इसके बाद अभीरा, अरमान को सच बताने का फैसला करेगी।
फिर अभीरा, अरमान के कमरे में जाकर देखेगी कि वहां उसका कोई समान नहीं है। ऐसे में वो यह सोचकर दुखी हो जाएगी कि अरमान अपनी लाइफ में आगे बढ़ गया है।
तभी वहां पर अरमान आ जाएगा और वो अभीरा को खरी खोटी सुनाने लेगागा। ऐसे में देखना खास होगा कि अभीरा उसे सारी सच्चाई कैसे बताती है। वहीं अरमान इस पर क्या करेगा।