कौन है Ranveer Allahbadia की GF, जिसने विवाद के बीच किया उनसे ब्रेकअप?
TV Feb 12 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
आपत्तिजनक कमेंट पड़ा रणवीर इलाहाबादिया को भारी
समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉड लैटेंट' में पैरेंट्स S*X को लेकर किया गया आपत्तिजनक कमेंट Ranveer Allahbadia को बेहद भारी पड़ रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
मुश्किल में पड़ी Ranveer Allahbadia की लव लाइफ!
कयास लगाए जा रहे हैं कि इस एक कमेंट की वजह से रणवीर इलाहाबादिया की लव लाइफ मुश्किल में पड़ गई है।
Image credits: Instagram
Hindi
गर्लफ्रेंड ने किया रणवीर इलाहाबादिया से ब्रेकअप
रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर इलाहाबादिया का विवाद सामने आने के बाद उनकी कथित गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा ने उनसे ब्रेकअप कर लिया है। यह निक्की की हालिया पोस्ट के बाद माना जा रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
निक्की शर्मा ने अपनी पोस्ट में किया लिखा
निक्की ने क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा, "आपका शरीर सिर्फ खाना ही नहीं, एनर्जी भी रिजेक्ट करता है। जब आपका शरीर कुछ जगह, इंसान या चीजों को रिजेक्ट करे तो उस पर यकीन करो और उसकी सुनो।"
Image credits: Instagram
Hindi
निक्की शर्मा ने एक अन्य स्टोरी भी शेयर की
निक्की ने एक विचार शेयर किया, जो इस प्रकार है, "सही लोग आपको महसूस कराते हैं कि आप देखे जा रहे हैं, सुने जा रहे हैं, प्यार किए जा रहे हैं, आप कीमती हैं और आप वैल्यू रखते हैं।"
Image credits: Instagram
Hindi
कौन हैं निक्की शर्मा?
23 जनवरी 1996 को नई दिल्ली में पैदा हुईं निक्की शर्मा TV एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 'माइंड द मल्होत्राज', 'दहलीज' और 'प्यार का पहला अध्याय : शिव शक्ति' जैसे सीरियल्स में काम किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
रणवीर इलाहाबादिया-निक्की शर्मा ने नहीं की रिश्ते की पुष्टि
रणवीर इलाहाबादिया और निक्की शर्मा का नाम जोड़ा जाता है। लेकिन दोनों ने कभी रिश्ते की पुष्टि नहीं की है। यहां तक ब्रेक की ख़बरों के बीच भी दोनों एक-दूसरे को फॉलो किए हुए हैं।