समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉड लैटेंट' में पैरेंट्स S*X को लेकर किया गया आपत्तिजनक कमेंट Ranveer Allahbadia को बेहद भारी पड़ रहा है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि इस एक कमेंट की वजह से रणवीर इलाहाबादिया की लव लाइफ मुश्किल में पड़ गई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर इलाहाबादिया का विवाद सामने आने के बाद उनकी कथित गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा ने उनसे ब्रेकअप कर लिया है। यह निक्की की हालिया पोस्ट के बाद माना जा रहा है।
निक्की ने क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा, "आपका शरीर सिर्फ खाना ही नहीं, एनर्जी भी रिजेक्ट करता है। जब आपका शरीर कुछ जगह, इंसान या चीजों को रिजेक्ट करे तो उस पर यकीन करो और उसकी सुनो।"
निक्की ने एक विचार शेयर किया, जो इस प्रकार है, "सही लोग आपको महसूस कराते हैं कि आप देखे जा रहे हैं, सुने जा रहे हैं, प्यार किए जा रहे हैं, आप कीमती हैं और आप वैल्यू रखते हैं।"
23 जनवरी 1996 को नई दिल्ली में पैदा हुईं निक्की शर्मा TV एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 'माइंड द मल्होत्राज', 'दहलीज' और 'प्यार का पहला अध्याय : शिव शक्ति' जैसे सीरियल्स में काम किया है।
रणवीर इलाहाबादिया और निक्की शर्मा का नाम जोड़ा जाता है। लेकिन दोनों ने कभी रिश्ते की पुष्टि नहीं की है। यहां तक ब्रेक की ख़बरों के बीच भी दोनों एक-दूसरे को फॉलो किए हुए हैं।