4 अफेयर, एक से शादी फिर तलाक, अब इस हाल में TV की संस्कारी बहू
Hindi

4 अफेयर, एक से शादी फिर तलाक, अब इस हाल में TV की संस्कारी बहू

39 साल की हुई रश्मि देसाई
Hindi

39 साल की हुई रश्मि देसाई

टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक रश्मि देसाई (Rashami Desai) 39 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 1986 में नगांव में हुआ था। रश्मि टीवी के कई हिट शोज का हिस्सा रही हैं। 

Image credits: instagram
रश्मि देसाई की पर्सनल लाइफ
Hindi

रश्मि देसाई की पर्सनल लाइफ

रश्मि देसाई की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2011 में टीवी एक्टर नन्दीश संधू से शादी की थी। दोनों का प्यार टीवी सीरियल उतरन के सेट पर परवान चढ़ा था। 

Image credits: instagram
रश्मि देसाई का पति से तलाक
Hindi

रश्मि देसाई का पति से तलाक

रश्मि देसाई और नन्दीश संधू ने 5 साल तक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी गुजारी। फिर दोनों के रिश्तों में दरार आ गई। आाखिरकार दोनों ने 2016 में तलाक ले लिया। 

Image credits: instagram
Hindi

रश्मि देसाई के अफेयर्स

रश्मि देसाई के अफेयर्स के किस्से भी कम नहीं रहे हैं। उनका नाम सिद्धार्थ शुक्ला, लक्ष्य ललवानी और अरहान खान से जुड़ा। हालांकि, हर बार उन्हें प्यार में मायूसी ही हाथ लगी। 

Image credits: instagram
Hindi

16 में रश्मि देसाई ने शुरू किया था करियर

रश्मि देसाई ने 16 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। 2006 में सीरियल रावण से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रश्मि देसाई ने इससे पहले असमिया और भोजपुरी फिल्मों में किया था।

Image credits: instagram
Hindi

रश्मि देसाई के टीवी सीरियल

रश्मि देसाई ने परी हूं मैं, मीत मिला दे रब्बा, उतरन, इश्क का रंग सफेद, अधूरी हमारी कहानी, दिल से दिल तक सहित कई टीवी सीरियलों में काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

रश्मि देसाई की फिल्में

रश्मि देसाई ने टीवी से साथ फिल्में भी की हैं। उन्होंने ये लम्हें जुदाई के, दबंग 2, गब्बर सिंह, बलमा बड़ा नादान, गजब भइल रामा, सुपरस्टार, साम्बर सालसा जैसी फिल्मों में काम किया है।

Image credits: instagram

YRKKH Spoiler: चारू से नहीं बल्कि इससे होगी अबीर की शादी

कौन है Ranveer Allahbadia की GF, जिसने विवाद के बीच किया उनसे ब्रेकअप?

कौन है ये कलेशी औरत, जो Ranveer Allahbadia कांड में उनके साथ बुरी फंसी

YRKKH TWIST: अरमान को होगी यह गलतफहमी, अभीरा लेगी यह फैसला