दबंग 'इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला' ने क्यों छोड़ा TV,  अब क्या कर रहीं?
Hindi

दबंग 'इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला' ने क्यों छोड़ा TV, अब क्या कर रहीं?

44 साल की हुईं टीवी की चंद्रमुखी चौटाला
Hindi

44 साल की हुईं टीवी की चंद्रमुखी चौटाला

सब टीवी के पॉपुलर शो 'FIR' की दबंग इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला यानी कविता कौशिक 44 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 15 फ़रवरी 1981 को नई दिल्ली में हुआ था।

Image credits: Facebook
अब टीवी पर काम नहीं करतीं कविता कौशिक
Hindi

अब टीवी पर काम नहीं करतीं कविता कौशिक

कविता कौशिक ने टीवी पर काम करना छोड़ दिया है।2024 में एक बातचीत के दौरान खुद कविता ने यह खुलासा किया था। उन्होंने इस बातचीत में टीवी से दूरी बनाने की वजह भी बताई थी।

Image credits: Facebook
टीवी से दूर क्यों हुईं कविता कौशिक?
Hindi

टीवी से दूर क्यों हुईं कविता कौशिक?

कविता ने टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में कहा था, "टीवी तो मुझे करनी ही नहीं है। मैं 30 दिन काम नहीं कर सकती। मैं वेब शो या फिर फ़िल्में करने के लिए ओपन हूं।"

Image credits: Facebook
Hindi

कविता कौशिक को आसानी से नहीं मिलता हर रोल

बकौल कविता, "मैं कोई टिपिकल दिखने वाली हीरोइन नहीं हूं, जिसे आसानी से हर रोल मिल जाए। मेरी पर्सनैलिटी के हिसाब से मुझ पर कुछ खास तरह के रोल ही सूट करते हैं।"

Image credits: Facebook
Hindi

टीवी पर बार-बार मिल रहे थे डायन के रोल

कविता ने कहा, "मुझे डायन पर बेस्ड 'शैतानी रस्में' जैसे टीवी प्रोजेक्ट मिल रहे हैं। लेकिन मैं वैसी लाइफ नहीं जी सकती थी, जैसी 3 साल पहले थी, जब मैं फुलटाइम टीवी कर रही थी।

Image credits: Facebook
Hindi

टीवी के दौर की शुक्रगुजार हैं कविता कौशिक

बकौल कविता, "मैं उस दौर की शुक्रगुजार हूं। लेकिन तब मैं छोटी थी, मुझे पैसे चाहिए थे। लेकिन अब वैसा वक्त नहीं दे सकती। FIR में बहुत समय नहीं लगता था, फिर भी मैं शिकायत करती थी।"

Image credits: Facebook
Hindi

अब क्या कर रही हैं कविता कौशिक?

कविता कौशिक अब पंजाबी फिल्मों में काम कर रही हैं। पिछली बार उन्हें ब्लॉकबस्टर 'कैसी ऑन जट्टा 3' में देखा गया था। 2017 में बिजनेसमैन रोनित बिस्वास से उनकी शादी हो चुकी हैं।

Image credits: Facebook

ये 6 YouTubers हो चुके हैं कंट्रोवर्सी का शिकार, दो तो जा चुका हैं जेल

TRP REPORT: YRKKH-Jhanak का हुआ बुरा हाल, जानें No.1 पर कौन कर रहा राज

TV की 7 हसीना को प्यार में मिला धोखा, लिस्ट में टॉप एक्ट्रेस का भी नाम

4 अफेयर, एक से शादी फिर तलाक, अब इस हाल में TV की संस्कारी बहू