सब टीवी के पॉपुलर शो 'FIR' की दबंग इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला यानी कविता कौशिक 44 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 15 फ़रवरी 1981 को नई दिल्ली में हुआ था।
कविता कौशिक ने टीवी पर काम करना छोड़ दिया है।2024 में एक बातचीत के दौरान खुद कविता ने यह खुलासा किया था। उन्होंने इस बातचीत में टीवी से दूरी बनाने की वजह भी बताई थी।
कविता ने टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में कहा था, "टीवी तो मुझे करनी ही नहीं है। मैं 30 दिन काम नहीं कर सकती। मैं वेब शो या फिर फ़िल्में करने के लिए ओपन हूं।"
बकौल कविता, "मैं कोई टिपिकल दिखने वाली हीरोइन नहीं हूं, जिसे आसानी से हर रोल मिल जाए। मेरी पर्सनैलिटी के हिसाब से मुझ पर कुछ खास तरह के रोल ही सूट करते हैं।"
कविता ने कहा, "मुझे डायन पर बेस्ड 'शैतानी रस्में' जैसे टीवी प्रोजेक्ट मिल रहे हैं। लेकिन मैं वैसी लाइफ नहीं जी सकती थी, जैसी 3 साल पहले थी, जब मैं फुलटाइम टीवी कर रही थी।
बकौल कविता, "मैं उस दौर की शुक्रगुजार हूं। लेकिन तब मैं छोटी थी, मुझे पैसे चाहिए थे। लेकिन अब वैसा वक्त नहीं दे सकती। FIR में बहुत समय नहीं लगता था, फिर भी मैं शिकायत करती थी।"
कविता कौशिक अब पंजाबी फिल्मों में काम कर रही हैं। पिछली बार उन्हें ब्लॉकबस्टर 'कैसी ऑन जट्टा 3' में देखा गया था। 2017 में बिजनेसमैन रोनित बिस्वास से उनकी शादी हो चुकी हैं।