Hindi

YRKKH: अरमान को छोड़ इससे इश्क लड़ाएगी अभीरा, आएंगे 3 Twist

Hindi

अरमान को समझाएगा यह शख्स

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं।इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि माधव, अरमान को समझाता है कि उसे सारी चीजें भुलाकर अभीरा से अपने रिश्ते सुधार लेने चाहिए।

Image credits: Social Media
Hindi

दादी सा का इसे होगा डर

अब शो में दिखाया जाएगा कि एक ब्लैकमेलर कावेरी को बताएगा कि उसे अभीरा और रूप ने पकड़ लिया था। वहीं दादी सा के डर से शिवानी शहर छोड़ने का फैसला करती है।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स करेगा अभीरा को प्रपोज

दूसरी तरफ रूप अंगूठी लेकर अभीरा को प्रपोज करेगा। इस दौरान अभीरा, रूप को हाथ पकड़े देखकर अरमान बुरी तरह टूट जाएगा। उसे लेगेगा कि अभीरा ने रूप को हां कर दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अरमान होगी जलन

इसके बाद अरमान वहां से चला जाएगा। हालांकि, अभीरा रूप का प्रपोजल ठुकराएगी और कहेगी कि वो अभीरा से बहुत प्यार करती है। ऐसे में रूप कहेगा कि वो एक दिन अभीरा अपना बनाकर ही रहेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

ऐसे में देखना खास होगा कि अरमान की लगतफहमी अभीरा और उसके रिश्ते में कितना असर डालेगी। वहीं दादी सा का सच कैसे सबके सामने आएगा यह भी देखना खास होगा।

Image credits: Social Media

दबंग 'इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला' ने क्यों छोड़ा TV, अब क्या कर रहीं?

ये 6 YouTubers हो चुके हैं कंट्रोवर्सी का शिकार, दो तो जा चुका हैं जेल

TRP REPORT: YRKKH-Jhanak का हुआ बुरा हाल, जानें No.1 पर कौन कर रहा राज

TV की 7 हसीना को प्यार में मिला धोखा, लिस्ट में टॉप एक्ट्रेस का भी नाम