ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं।इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि माधव, अरमान को समझाता है कि उसे सारी चीजें भुलाकर अभीरा से अपने रिश्ते सुधार लेने चाहिए।
अब शो में दिखाया जाएगा कि एक ब्लैकमेलर कावेरी को बताएगा कि उसे अभीरा और रूप ने पकड़ लिया था। वहीं दादी सा के डर से शिवानी शहर छोड़ने का फैसला करती है।
दूसरी तरफ रूप अंगूठी लेकर अभीरा को प्रपोज करेगा। इस दौरान अभीरा, रूप को हाथ पकड़े देखकर अरमान बुरी तरह टूट जाएगा। उसे लेगेगा कि अभीरा ने रूप को हां कर दिया है।
इसके बाद अरमान वहां से चला जाएगा। हालांकि, अभीरा रूप का प्रपोजल ठुकराएगी और कहेगी कि वो अभीरा से बहुत प्यार करती है। ऐसे में रूप कहेगा कि वो एक दिन अभीरा अपना बनाकर ही रहेगा।
ऐसे में देखना खास होगा कि अरमान की लगतफहमी अभीरा और उसके रिश्ते में कितना असर डालेगी। वहीं दादी सा का सच कैसे सबके सामने आएगा यह भी देखना खास होगा।