ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा, अरमान की असली मां का सच जानने में लगी हुई है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा, अरमान की मां की फोटो लेकर पोद्दार हाउस पहुंच जाएगी, लेकिन विद्या उसे घर में जाने नहीं देगी। इसके बाद वहां पर अरमान आ जाएगा।
इसके बाद अरमान, विद्या को खरी खोटी सुनाते हुए कहता है कि कैसे वो अच्छा बेटा बनने की वजह से पति नहीं बन पाया। फिर वो विद्या को अभीरा को कोसने से मना करता है।
हालांकि, तब भी विद्या, अभीरा के कैरेक्टर पर सवाल उठाएगी। ऐसे में वो उसे ऐसी बातें करने से मना केरगा। इसके बाद अभीरा और अरमान का एक दुकान पर आमना सामना होगा।
इस दौरान अभीरा, शिवानी और माधव की फोटो ठीक करने के लिए देगी। ऐसे में अरमान को पता चल जाएगा कि शिवानी ही उसकी असली मां है।
ऐसे में देखना खास होगा कि इस बात को जानने के बाद अरमान कैसे रिएक्ट करेगा। वहीं इस सच्चाई से विद्या का क्या हाल होगा।