गोविंदा ने रिजेक्ट की थी 'Gadar', सालों बाद किया वजह का खुलासा
Hindi

गोविंदा ने रिजेक्ट की थी 'Gadar', सालों बाद किया वजह का खुलासा

ब्लॉकबस्टर 'ग़दर : एक प्रेम कथा' पर गोविंदा का शॉकिंग बयान
Hindi

ब्लॉकबस्टर 'ग़दर : एक प्रेम कथा' पर गोविंदा का शॉकिंग बयान

सनी देओल स्टारर 'ग़दर : एक प्रेम कथा' आज भी कल्ट फिल्मों में गिनी जाती है। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को लेकर हीरो नं. 1 गोविंदा ने शॉकिंग बयान दिया है।

Image credits: Social Media
गोविंदा ने बताई 'ग़दर : एक प्रेम कथा' ठुकराने की वजह
Hindi

गोविंदा ने बताई 'ग़दर : एक प्रेम कथा' ठुकराने की वजह

गोविंदा हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडिया आइडल सीजन 15' के 'गोविंदा-नीलम' स्पेशल एपिसोड में एक्ट्रेस नीलम के साथ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने 'ग़दर' ठुकराने की वजह बताई है।

Image credits: Social Media
'इंडियन आइडल' की कंटेस्टेंट ने पूछी थी 'ग़दर' ठुकराने की वजह
Hindi

'इंडियन आइडल' की कंटेस्टेंट ने पूछी थी 'ग़दर' ठुकराने की वजह

'इंडियन आइडल 15' में कंटेस्टेंट मानुषी घोष ने अपने परफॉर्मेंस के बाद गोविंदा से सवाल किया था कि 'ग़दर : एक प्रेम कथा' उन्होंने छोड़ी थी और जब यह हिट हुई तो उन्हें कैसा लगा था।

Image credits: Social Media
Hindi

गोविंदा ने 'ग़दर : एक प्रेम कथा' छोड़ने की क्या वजह बताई?

गोविंदा ने जवाब देते हुए कहा कि 'ग़दर : एक प्रेम कथा' में बहुत गालियां थीं। उनके मुताबिक़, वे किसी इंसान को गाली देना पसंद नहीं करते। फिर 'ग़दर' में तो देश को गालियां दी गई थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या वाकई गोविंदा थे 'ग़दर' के लिए पहली पसंद

फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक बातचीत में कहा था कि 'ग़दर' के लिए गोविंदा कभी उनकी पहली पसंद नहीं थे, बल्कि यह फिल्म उन्होंने सनी देओल के लिए ही लिखी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

गोविंदा को अनिल शर्मा ने सुनाई थी 'ग़दर' की कहानी

'गोविंदा' के साथ 'महाराजा' करने के बाद अनिल शर्मा ने उन्हें 'ग़दर' की कहानी सुनाई थी। लेकिन उनकी मानें तो उन्होंने पहले ही उन्हें बता दिया था कि वे सनी देओल को यह नैरेट कर चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

गोविंदा ने कहा था- मैं फिल्म कर ही नहीं सकता

अनिल शर्मा के मुताबिक़, गोविंदा ने 'ग़दर' की कहानी सुनी और सुनते ही कहा कि वे यह फिल्म कर ही नहीं सकते, क्योंकि इसमें हिंदू मुस्लिम बहुत ज्यादा है।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी 'ग़दर'

'ग़दर : एक प्रेम कथा' 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक़, 19 CR में बनी यह फिल्म भारत में 76.88 CR कमाकर ब्लॉकबस्टर रही थी। वर्ल्डवाइड मूवी ने 133 CR कमाए थे।

Image credits: Social Media

वो TV एक्ट्रेसेस, जो 40-50 की उम्र में यंग हसीनाओं के लिए बनी कंपटीशन

YRKKH Tufaan: विद्या नहीं ये है अरमान की असली मां, हुआ खुलासा

अरे बहू ये क्या कर दिया...अंकिता लोखंडे की ये 10 PHOTO देख भड़के लोग!

YRKKH: अरमान को छोड़ इससे इश्क लड़ाएगी अभीरा, आएंगे 3 Twist