सनी देओल स्टारर 'ग़दर : एक प्रेम कथा' आज भी कल्ट फिल्मों में गिनी जाती है। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को लेकर हीरो नं. 1 गोविंदा ने शॉकिंग बयान दिया है।
गोविंदा हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडिया आइडल सीजन 15' के 'गोविंदा-नीलम' स्पेशल एपिसोड में एक्ट्रेस नीलम के साथ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने 'ग़दर' ठुकराने की वजह बताई है।
'इंडियन आइडल 15' में कंटेस्टेंट मानुषी घोष ने अपने परफॉर्मेंस के बाद गोविंदा से सवाल किया था कि 'ग़दर : एक प्रेम कथा' उन्होंने छोड़ी थी और जब यह हिट हुई तो उन्हें कैसा लगा था।
गोविंदा ने जवाब देते हुए कहा कि 'ग़दर : एक प्रेम कथा' में बहुत गालियां थीं। उनके मुताबिक़, वे किसी इंसान को गाली देना पसंद नहीं करते। फिर 'ग़दर' में तो देश को गालियां दी गई थीं।
फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक बातचीत में कहा था कि 'ग़दर' के लिए गोविंदा कभी उनकी पहली पसंद नहीं थे, बल्कि यह फिल्म उन्होंने सनी देओल के लिए ही लिखी थी।
'गोविंदा' के साथ 'महाराजा' करने के बाद अनिल शर्मा ने उन्हें 'ग़दर' की कहानी सुनाई थी। लेकिन उनकी मानें तो उन्होंने पहले ही उन्हें बता दिया था कि वे सनी देओल को यह नैरेट कर चुके हैं।
अनिल शर्मा के मुताबिक़, गोविंदा ने 'ग़दर' की कहानी सुनी और सुनते ही कहा कि वे यह फिल्म कर ही नहीं सकते, क्योंकि इसमें हिंदू मुस्लिम बहुत ज्यादा है।
'ग़दर : एक प्रेम कथा' 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक़, 19 CR में बनी यह फिल्म भारत में 76.88 CR कमाकर ब्लॉकबस्टर रही थी। वर्ल्डवाइड मूवी ने 133 CR कमाए थे।