अक्षय कुमार का वो को-स्टार, जिसे शेयर मार्केट घोटाले ने किया था बर्बाद
TV Feb 19 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
परेश गणात्रा 60 साल के हुए
कॉमेडियन और एक्टर परेश गणात्रा 60 साल के हो गए हैं। 19 फ़रवरी 1965 को मुंबई में जन्में परेश 5 दशक से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
परेश गणात्रा ने गुजराती थिएटर से शुरू किया करियर
परेश गणात्रा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1984 में गुजराती थिएटर से की थी। 1999 में आई 'मन' उनकी पहली हिंदी फिल्म थी, जिसके लीड हीरो आमिर खान और हीरोइन मनीषा कोइराला थे।
Image credits: Social Media
Hindi
परेश गणात्रा की कुछ पॉपुलर फ़िल्में
परेश ने अक्षय कुमार स्टारर 'राउडी राठौड़', 'आंखें', 'वेलकम', इमरान खान स्टारर 'डेल्ही बेली' और सलमान खान स्टारर 'दबंग 3' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
1999 में ही टीवी इंडस्ट्री में एंटर हुए परेश गणात्रा
परेश गणात्रा ने 1999 में ही 'एक महल हो सपनों का' से टीवी पर बतौर एक्टर शुरुआत की थी। बाद में वे 'बा बहू और बेबी' और 'चिड़ियाघर' जैसे शोज में काम कर दर्शकों के जेहन पर छाए।
Image credits: Social Media
Hindi
जब शेयर मार्केट ने परेश गणात्रा को किया था बर्बाद
परेश गणात्रा की मानें तो 1992 में जब हर्षद मेहता का घोटाला सामने आया था तो उसमें उन्होंने भी अपनी 75 हजार रुपए की जमा-पूंजी गंवा दी थी। उस समय उनकी मासिक सैलरी 5 हजार रुपए थी।
Image credits: Social Media
Hindi
'स्कैम 1992' में अहम् रोल निभा चुके परेश गणात्रा
परेश गणात्रा ने 2020 में आई वेब सीरीज 'स्कैम 1992' में अहम् रोल निभाया था, जो हर्षद मेहता पर बेस्ड थी और प्रतीक गांधी ने जिसमें लीड रोल निभाया था।
Image credits: Social Media
Hindi
पिछली बार इस कॉमेडी शो में दिखे थे परेश गणात्रा
परेश गणात्रा को पिछली बार कॉमेडी शो 'आपका अपना जाकिर' में देखा गया था, जो 2024 में टेलीकास्ट हुआ था। उनकी पिछली फिल्म 'खिचड़ी 2' 2023 में आई थी।