ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि चारु शादी से पहले गायब हो गई है, जिससे अभीर गुस्से में है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि पंडित जी कहेंगे कि शादी का मुहूर्त निकल चुका है। ऐसे में अभीर का बुरा हाल हो जाएगा इस बीच चारु के कमरे से लेटर मिलेगा, जिसमें लिखा होगा कि मुझे माफ करना।
इस लेटर को पढ़ने के बाद मनीष पूरे खानदान को खरी खोटी सुनाएगा। फिर वो कावेरी और अरमान को भला बुरा कहेगा, जिसे सुन अभीरा अपने पति का साथ देगी।
इसके बाद शो में धमाका होगा। दरअसल घर में अभीर की एंट्री होती है, जिसने मंदिर में जाकर कियारा संग शादी कर ली होगी। ये देख सभी के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
यह देखकर अरमान, अभीर को मारने जाएगा। ऐसे में कियारा उसे धक्का देकर दूर रहने के लिए कह देगी। इसके बाद अभीर और कियारा घर छोड़कर चले जाएंगे।
इसके बाद दादी सा का अरमान पर गुस्सा फूटेगा। इस दौरान दादी सा अरमान को कह देंगी कि उसने अरमान को गोद लेकर बहुत बड़ी गलती कर दी।