YRKKH Twist: इस वजह से अरमान को खरी खोटी सुनाएंगी दादी सा
Hindi

YRKKH Twist: इस वजह से अरमान को खरी खोटी सुनाएंगी दादी सा

इस वजह से अभीर को आया गुस्सा
Hindi

इस वजह से अभीर को आया गुस्सा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि चारु शादी से पहले गायब हो गई है, जिससे अभीर गुस्से में है।

Image credits: Social Media
इस वजह से टूटी चारू-अभीर की शादी
Hindi

इस वजह से टूटी चारू-अभीर की शादी

अब शो में दिखाया जाएगा कि पंडित जी कहेंगे कि शादी का मुहूर्त निकल चुका है। ऐसे में अभीर का बुरा हाल हो जाएगा इस बीच चारु के कमरे से लेटर मिलेगा, जिसमें लिखा होगा कि मुझे माफ करना।

Image credits: Social Media
मनीष को आएगा गुस्सा
Hindi

मनीष को आएगा गुस्सा

इस लेटर को पढ़ने के बाद मनीष पूरे खानदान को खरी खोटी सुनाएगा। फिर वो कावेरी और अरमान को भला बुरा कहेगा, जिसे सुन अभीरा अपने पति का साथ देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीर करेगा इससे शादी

इसके बाद शो में धमाका होगा। दरअसल घर में अभीर की एंट्री होती है, जिसने मंदिर में जाकर कियारा संग शादी कर ली होगी। ये देख सभी के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

घर छोड़कर जाएंगे अभीर-कियारा

यह देखकर अरमान, अभीर को मारने जाएगा। ऐसे में कियारा उसे धक्का देकर दूर रहने के लिए कह देगी। इसके बाद अभीर और कियारा घर छोड़कर चले जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इसके बाद दादी सा का अरमान पर गुस्सा फूटेगा। इस दौरान दादी सा अरमान को कह देंगी कि उसने अरमान को गोद लेकर बहुत बड़ी गलती कर दी।

Image credits: Social Media

Anupama को लगा तगड़ा झटका! फिर इस शो ने मारी बाजी, देखें TV TRP Report

अमिताभ के घर में बस इस बात से डरती है श्वेता बच्चन,फट से हो जाती फुर्र

अक्षय कुमार का वो को-स्टार, जिसे शेयर मार्केट घोटाले ने किया था बर्बाद

PICS : महाकुंभ स्नान करते इतना डूब गई अनुपमा, भूल गई सबसे अहम ये बात