ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा को पता चल गया है कि शिवानी, अरमान की असली मां है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान के सामने भी इस चीज का खुलासा हो जाएगा। ऐसे में अरमान, शिवानी को लेने जाएगा। ऐसे में अरमान उसे शिवानी-अभीरा में से किसी एक को चुनने के लिए कह देगा।
ऐसे में अरमान, आरके की शर्त सुनकर चला जाएगा। इसके बाद अरमान से मिलने अभीरा जाएगी। इस दौरान अरमान अपनी मां को चुनने का फैसला करेगा।
इसके बाद अरमान, आरके को अपनी फेवरेट जगह लेकर जाएगा और उसे बताएगा कि उसने अभीरा को नहीं बल्कि अपनी मां को चुना है। तभी अभीरा भी वहां पहुंच जाएगी।
ऐसे में अरमान, अभीरा मांफी मांगेगा। इस दौरान दोनों का प्यार देख इस शर्त को खत्म कर देगा। ऐसे में अब देखना खास होगा कि विद्या और कावेरी इस पर कैसे रिएक्ट करेंगीं।