'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीर ने कियारा से शादी कर ली है। वहीं अरमान की उसकी मां से मुलाकात होगी।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान, शिवानी को लेकर पोद्दार हाउस जाने का फैसला करेगा। ऐसे में अभीरा दादी सा का सोचकर काफी परेशान हो जाएगी।
दूसरी तरफ पोद्दार हाउस में माधव, कावेरी से उसकी परेशानी की वजह पूछेगा। ऐसे में वो उस बात को टाल देगी। इसके बाद सभी चारू को ढूंढने में लग जाएंगे।
फिर चारू, काजल को फोन करेगी और घर लौटने की बात करेगी। यह सुनकर सभी खुश हो जाते हैं। वहीं दादी सा पूरे घर की नजर उतारती हैं।
इतने में अरमान, शिवानी और अभीरा को लेकर वहां पहुंच जाएगा। ऐसे में सभी लोग शॉक हो जाएंगे। वहीं दादी सा को लगेगा कि शिवानी उसका सच सबको बता देगी।
ऐसे में माधव भी शिवानी को देखते ही विद्या को भूल जाएगा और उससे पूछने लगेगा कि वो इतने टाइम से कहा थी। वहीं अब देखना खास होगा कि वो दादी सा का सच सबको बताती है या नहीं।