YRKKH DRAMA: इस वजह से यह शख्स करेगा अरमान-अभीरा को ब्लैकमेल
Hindi

YRKKH DRAMA: इस वजह से यह शख्स करेगा अरमान-अभीरा को ब्लैकमेल

इन लोगों ने दिया विद्या का साथ
Hindi

इन लोगों ने दिया विद्या का साथ

ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि शिवानी की सच्चाई सबको पता चल गई है। ऐसे में सभी लोग विद्या का साथ देते हैं।

Image credits: Social Media
इस वजह से कावेरी को आया गुस्सा
Hindi

इस वजह से कावेरी को आया गुस्सा

इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि पोद्दार हाउस में शिवानी आरती करने की तैयारी करेगी, लेकिन कावेरी गुस्से में दीपक बुझा देगी और उसे जमकर खरी खोटी सुनाएगी।

Image credits: Social Media
अरमान के सामने रखी जाएगी यह शर्त
Hindi

अरमान के सामने रखी जाएगी यह शर्त

इसके बाद विद्या अपने बेटे अरमान को शिवानी और उसमें किसी एक को चुनने के लिए कहती है। विद्या की यह बात सुनकर अरमान शॉक हो जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स करेगा अभीरा को ब्लैकमेल

अरमान कहेगा कि वो दोनों में से किसी एक को नहीं चुन सकता, जिसके बाद विद्या, अभीरा से अरमान को समझाने की बात करेगी। इसके बाद वो अभीरा को इमोशनल ब्लैकमेल करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

कावेरी चलेगी यह चाल

फिर कावेरी, शिवानी से कहेगी कि अगर तुम यहां रहीं, तो इस घर में रोज लड़ाइयां होंगी। यह बात सुनकर शिवानी डर जाएगी। वहीं कावेरी इस डर का फायदा उठाने की कोशिश करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

ऐसे में अब देखना खास होगा कि अरमान क्या फैसला लेगा। वहीं दूसरी तरफ अभीरा पोद्दार हाउस में शिवानी को जगह दिला पाएगी या नहीं।

Image credits: Social Media

YRKKH SPOILER: अरमान भरेगा इसकी मांग, शो में होंगे खूब तमाशे

Mahashivratri 2025: वो हीरो, जो TV पर 10 बार भगवान शिव बन छाया

YRKKH: पोद्दार हाउस छोड़ ऐसी जिंदगी काटेगा अरमान, आएंगे 4 TWIST

Mahashivratri 2025: वो 15 एक्टर, जो भगवान शिव बन मशहूर हो गए