ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि शिवानी की सच्चाई सबको पता चल गई है। ऐसे में सभी लोग विद्या का साथ देते हैं।
इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि पोद्दार हाउस में शिवानी आरती करने की तैयारी करेगी, लेकिन कावेरी गुस्से में दीपक बुझा देगी और उसे जमकर खरी खोटी सुनाएगी।
इसके बाद विद्या अपने बेटे अरमान को शिवानी और उसमें किसी एक को चुनने के लिए कहती है। विद्या की यह बात सुनकर अरमान शॉक हो जाता है।
अरमान कहेगा कि वो दोनों में से किसी एक को नहीं चुन सकता, जिसके बाद विद्या, अभीरा से अरमान को समझाने की बात करेगी। इसके बाद वो अभीरा को इमोशनल ब्लैकमेल करेगी।
फिर कावेरी, शिवानी से कहेगी कि अगर तुम यहां रहीं, तो इस घर में रोज लड़ाइयां होंगी। यह बात सुनकर शिवानी डर जाएगी। वहीं कावेरी इस डर का फायदा उठाने की कोशिश करेगी।
ऐसे में अब देखना खास होगा कि अरमान क्या फैसला लेगा। वहीं दूसरी तरफ अभीरा पोद्दार हाउस में शिवानी को जगह दिला पाएगी या नहीं।