ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान को पता चल गया है कि विद्या और कावेरी ने बचपन से उससे शिवानी का सच छुपा रखा था।
इसके बाद दादी सा अरमान से पोद्दार परिवार या शिवानी में से किसी एक को चुनने के लिए कह देंगी। ऐसे में अरमान, अभीरा और शिवानी के साथ दूसरे घर में शिफ्ट होने का फैसला करेगा।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान को जाता देख माधव उनके पीछे जाने लगेगा। ऐसे में विद्या उसे आत्महत्या करने की धमकी देने लगेगी। इस वजह से वो रुक जाएगा।
इसके बाद माधव, विद्या को खूब सुनाएगा। इस दौरान सभी लोग माधव को शांत कराएंगे। वहीं दादी सा भी माघव की जमकर बेइज्जती करेंगी।
अब शो में दिखाया जाएगा कि शिवानी की तबीयत बिगड़ जाएगी। इस दौरान अरमान उसे हॉस्पिटल भी लेकर नहीं जा पाएगा, क्योंकि वो पैसों की किल्लत का सामना कर रहा है।