YRKKH DRAMA: कावेरी ऐसे लेगी अरमान से बदला, होगा जमकर बवाल
TV Mar 03 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अरमान के सामने हुआ यह खुलासा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान को पता चल गया है कि विद्या और कावेरी ने बचपन से उससे शिवानी का सच छुपा रखा था।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान करेगा यह फैसला
इसके बाद दादी सा अरमान से पोद्दार परिवार या शिवानी में से किसी एक को चुनने के लिए कह देंगी। ऐसे में अरमान, अभीरा और शिवानी के साथ दूसरे घर में शिफ्ट होने का फैसला करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
विद्या सबको देगी यह धमकी
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान को जाता देख माधव उनके पीछे जाने लगेगा। ऐसे में विद्या उसे आत्महत्या करने की धमकी देने लगेगी। इस वजह से वो रुक जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
दादी सा करेंगी इसकी बेइज्जती
इसके बाद माधव, विद्या को खूब सुनाएगा। इस दौरान सभी लोग माधव को शांत कराएंगे। वहीं दादी सा भी माघव की जमकर बेइज्जती करेंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
अब शो में दिखाया जाएगा कि शिवानी की तबीयत बिगड़ जाएगी। इस दौरान अरमान उसे हॉस्पिटल भी लेकर नहीं जा पाएगा, क्योंकि वो पैसों की किल्लत का सामना कर रहा है।