टीवी एक्टर हितेन तेजवानी 51 साल के हो गए हैं। टीवी की दुनिया में हितेन का जाना माना नाम है। उन्होंने कई पॉपुलर टीवी शोज में काम किया है।
हितेन तेजवानी ने 2 शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी का नाम कभी सामने नहीं आ पाया। पहली पत्नी को तलाक देकर उन्होंने टीवी एक्ट्रेस गौरी प्रधान से दूसरी शादी की।
हितेन तेजवानी ने बताया था कि करियर के शुरुआत में उनकी शादी हो गई थी। काम की वजह से वे पत्नी को वक्त नहीं दे पाए। इस वजह से उन्हें पत्नी से प्यार नहीं हो पाया और तलाक हो गया।
हितेन तेजवानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पहली शादी महज 11 महीने में टूट गई थी। 2001 में उनका तलाक हुआ था। 2004 में उन्होंने गौरी प्रधान से शादी की।
हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान ने टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में साथ काम किया। साथ काम करते-करते दोनों में प्यार हुआ और फिर कपल ने शादी कर ली।
हितेज तेजवानी और गौरी प्रधान जुड़वा बच्चों के पेरेंट हैं। उनके बेटे का नाम नेवान और बेटी का नाम कत्या है। कपल के बच्चे अब 15 साल के हो गए हैं।
हितेन तेजवानी ने शो घर एक मंदिर से एक्टिंग करियर शुरू किया था। इसके बाद वे कुटुम्ब, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कुमकुम, कसौटी जिंदगी की, कितनी मोहब्बत है सहित कई शोज में नजर आए।