क्यों इस TV एक्टर ने शादी के 11 महीने बाद ही पत्नी को दिया था तलाक?
TV Mar 05 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
51 साल के हुए टीवी एक्टर हितेन तेजवानी
टीवी एक्टर हितेन तेजवानी 51 साल के हो गए हैं। टीवी की दुनिया में हितेन का जाना माना नाम है। उन्होंने कई पॉपुलर टीवी शोज में काम किया है।
Image credits: instagram
Hindi
हितेन तेजवानी ने की 2 शादियां
हितेन तेजवानी ने 2 शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी का नाम कभी सामने नहीं आ पाया। पहली पत्नी को तलाक देकर उन्होंने टीवी एक्ट्रेस गौरी प्रधान से दूसरी शादी की।
Image credits: instagram
Hindi
इसलिए हुआ था हितेन तेजवानी का तलाक
हितेन तेजवानी ने बताया था कि करियर के शुरुआत में उनकी शादी हो गई थी। काम की वजह से वे पत्नी को वक्त नहीं दे पाए। इस वजह से उन्हें पत्नी से प्यार नहीं हो पाया और तलाक हो गया।
Image credits: instagram
Hindi
11 महीने में टूटी हितेन तेजवानी की पहली शादी
हितेन तेजवानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पहली शादी महज 11 महीने में टूट गई थी। 2001 में उनका तलाक हुआ था। 2004 में उन्होंने गौरी प्रधान से शादी की।
Image credits: instagram
Hindi
हितेन-गौरी ने किया साथ काम
हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान ने टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में साथ काम किया। साथ काम करते-करते दोनों में प्यार हुआ और फिर कपल ने शादी कर ली।
Image credits: instagram
Hindi
हितेन-गौरी के जुड़वा बच्चे
हितेज तेजवानी और गौरी प्रधान जुड़वा बच्चों के पेरेंट हैं। उनके बेटे का नाम नेवान और बेटी का नाम कत्या है। कपल के बच्चे अब 15 साल के हो गए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हितेन तेजवानी का करियर
हितेन तेजवानी ने शो घर एक मंदिर से एक्टिंग करियर शुरू किया था। इसके बाद वे कुटुम्ब, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कुमकुम, कसौटी जिंदगी की, कितनी मोहब्बत है सहित कई शोज में नजर आए।