YRKKH TWIST: इतनी मुसीबतों से अपनी नई जिंदगी शुरू करेंगे अरमान-अभीरा
Hindi

YRKKH TWIST: इतनी मुसीबतों से अपनी नई जिंदगी शुरू करेंगे अरमान-अभीरा

कावेरी का सच आया सामने
Hindi

कावेरी का सच आया सामने

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान के सामने कावेरी का सच आ गया है। ऐसे में वो पोद्दार हाउस छोड़ देता है।

Image credits: Social Media
अरमान के सपोर्ट में खड़ा है यह शख्स
Hindi

अरमान के सपोर्ट में खड़ा है यह शख्स

अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा, अरमान के सपोर्ट में खड़ी रहेगी। वहीं अरमान पैसों की वजह से मुसीबत में है। इस दौरान अभीरा कहेगी कि वो अपनी सेविंग्स का इस्तेमाल करेगी।

Image credits: Social Media
अरमान-अभीरा देखेंगे यह दिन
Hindi

अरमान-अभीरा देखेंगे यह दिन

इसके बाद उनके घर में पानी नहीं आएगा, तो अरमान और अभीरा रोड पर पानी भरने में खड़े रहेंगे। ऐसे में अरमान कहेगा कि उसने ये सारी चीजें अब तक केवल फिल्मों में ही देखी है।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान को देख लोग लगाएंगे यह कयास

इस दौरान एक लड़की वहां आएगी और कहेगी कि अरमान दिखने में काफी अमीर लगता है, तो दूसरी लड़की कहेगी कि लग रहा है कि दोनों भागकर यहां आए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

दूसरी तरफ संजय कावेरी को बताएगा कि शिवानी की वजह से अरमान-अभीरा फाइनेंशियली काफी परेशान हैं। ऐसे में अरमान कहेगा कि अभीरा अरमान को इतनी आसानी से टूटने नहीं देगी।

Image credits: Social Media

क्यों इस TV एक्टर ने शादी के 11 महीने बाद ही पत्नी को दिया था तलाक?

Anupamaa के 2 TWIST: इस वजह से प्रेम से शादी करने से मना कर देगी राही

YRKKH DRAMA: कावेरी ऐसे लेगी अरमान से बदला, होगा जमकर बवाल

कैंसर का दर्द फिर भी Hina Khan ने रखा रोजा, रमजान में सजाया घर, PHOTOS