ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान के सामने कावेरी का सच आ गया है। ऐसे में वो पोद्दार हाउस छोड़ देता है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा, अरमान के सपोर्ट में खड़ी रहेगी। वहीं अरमान पैसों की वजह से मुसीबत में है। इस दौरान अभीरा कहेगी कि वो अपनी सेविंग्स का इस्तेमाल करेगी।
इसके बाद उनके घर में पानी नहीं आएगा, तो अरमान और अभीरा रोड पर पानी भरने में खड़े रहेंगे। ऐसे में अरमान कहेगा कि उसने ये सारी चीजें अब तक केवल फिल्मों में ही देखी है।
इस दौरान एक लड़की वहां आएगी और कहेगी कि अरमान दिखने में काफी अमीर लगता है, तो दूसरी लड़की कहेगी कि लग रहा है कि दोनों भागकर यहां आए हैं।
दूसरी तरफ संजय कावेरी को बताएगा कि शिवानी की वजह से अरमान-अभीरा फाइनेंशियली काफी परेशान हैं। ऐसे में अरमान कहेगा कि अभीरा अरमान को इतनी आसानी से टूटने नहीं देगी।