Hindi

Anupamaa Twist: अनु नहीं बल्कि इस शख्स के साथ डेट पर जाएगा अनुज

Hindi

अनुज से अनुपमा नहीं करती है बात

अनुपमा में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज, अनुपमा के सामने बात करने के लिए गिड़गिड़ा रहा है, लेकिन वो उससे बात नहीं करती है।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे अपना दर्द बयां करेगी अनुपमा

अब शो में दिखाया जा रहा है कि यशपाल, अनुपमा को समझाता है कि उसे अनुज से बात करनी चाहिए और चीजों को क्लियर करना चाहिए। तब अनुपमा उसके सामने अपना दर्द बयां करती है।

Image credits: Social Media
Hindi

यशपाल ने किया अनुज को सपोर्ट

तब यशपाल, अनुपमा को समझाता है कि अनुज वह क्लोजर तलाश कर रहा है और ये उसका हक है। दूसरी ओर आध्या, अनुज से बात करती है, लेकिन अनुज मना कर देता है।

Image credits: Social Media
Hindi

आध्या ने फिर सुनाई अनुपमा को खरी खोटी

फिर आध्या बोलती है कि मुझे आपकी महान अनुपमा के बारे में बात नहीं करनी। मुझे श्रुति के बारे में बात करनी है। आप अनुपमा की याद में कल का दिन भूल मत जाना।

Image credits: Social Media
Hindi

आध्या ने अनुज को दिया यह ज्ञान

बता दें कि कल श्रुति का बर्थडे होता है, लेकिन अनुज भूल जाता है। इस पर आध्या कहेगी कि प्लीज कल श्रुति को उसका एके बनकर मिल लीजिए। उसे डेट पर ले जाइए। उसे स्पेशल फील करवाये।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज देगा श्रुति को सरप्राइज

अनुज कहेगा कि मुझे श्रुति के बर्थडे के लिए जो करना है, मैं देख लूंगा, लेकिन मैं तुम्हारा पापा हूं, तो मुझसे इस लहजे में बात कभी मत करना। इसके बाद अनुज, श्रुति को डेट पर ले जाएगा।

Image credits: Social Media

TV की इन 7 हीरोइन का फेल हुआ बॉलीवुड में करियर, आखिरी नाम करेगा हैरान

लड़ाई-झगड़े के बाद भी मजबूत बना हुआ है TV के इन कपल्स का रिश्ता

कौन है देश का सबसे रईस TV एक्टर, संपत्ति 300 CR, हर दिन कमाता है इतना

करण-तेजस्वी से अंकिता-सुशांत, TV पर इन सेलेब्स ने किया प्यार का इजहार