Anupamaa Twist: अनु नहीं बल्कि इस शख्स के साथ डेट पर जाएगा अनुज
TV Feb 08 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुज से अनुपमा नहीं करती है बात
अनुपमा में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज, अनुपमा के सामने बात करने के लिए गिड़गिड़ा रहा है, लेकिन वो उससे बात नहीं करती है।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे अपना दर्द बयां करेगी अनुपमा
अब शो में दिखाया जा रहा है कि यशपाल, अनुपमा को समझाता है कि उसे अनुज से बात करनी चाहिए और चीजों को क्लियर करना चाहिए। तब अनुपमा उसके सामने अपना दर्द बयां करती है।
Image credits: Social Media
Hindi
यशपाल ने किया अनुज को सपोर्ट
तब यशपाल, अनुपमा को समझाता है कि अनुज वह क्लोजर तलाश कर रहा है और ये उसका हक है। दूसरी ओर आध्या, अनुज से बात करती है, लेकिन अनुज मना कर देता है।
Image credits: Social Media
Hindi
आध्या ने फिर सुनाई अनुपमा को खरी खोटी
फिर आध्या बोलती है कि मुझे आपकी महान अनुपमा के बारे में बात नहीं करनी। मुझे श्रुति के बारे में बात करनी है। आप अनुपमा की याद में कल का दिन भूल मत जाना।
Image credits: Social Media
Hindi
आध्या ने अनुज को दिया यह ज्ञान
बता दें कि कल श्रुति का बर्थडे होता है, लेकिन अनुज भूल जाता है। इस पर आध्या कहेगी कि प्लीज कल श्रुति को उसका एके बनकर मिल लीजिए। उसे डेट पर ले जाइए। उसे स्पेशल फील करवाये।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज देगा श्रुति को सरप्राइज
अनुज कहेगा कि मुझे श्रुति के बर्थडे के लिए जो करना है, मैं देख लूंगा, लेकिन मैं तुम्हारा पापा हूं, तो मुझसे इस लहजे में बात कभी मत करना। इसके बाद अनुज, श्रुति को डेट पर ले जाएगा।