ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के बीच लड़ाई झगड़े बिग बॉस 17 में देखने को मिले थे।
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का रिश्ता तलाक तक पहुंच गया था। इसका उन्होंने बिग बॉस में खुलासा किया था।
बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की जमकर लड़ाई हुई थी। दोनों के बीच तलाक तक नौबत पहुंच गई थी।
इस लिस्ट में हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान का नाम भी शामिल है।
मोहित सहगल और सनाया ईरानी अपनी पर्सनल चीजों को किसी के सामने नहीं आने देते हैं।
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी अपने रिश्ते को मजबूत करने में लगे रहते हैं।
कौन है देश का सबसे रईस TV एक्टर, संपत्ति 300 CR, हर दिन कमाता है इतना
करण-तेजस्वी से अंकिता-सुशांत, TV पर इन सेलेब्स ने किया प्यार का इजहार
YRKKH की रूही को ऐसे लगी चोट, जानिए कैसा है एक्ट्रेस का हाल
GHKKPM Twist: इन लोगों ने बनाई सवि की जिंदगी नर्क, यह शख्स करेगा मदद