GHKKPM Twist: इन लोगों ने बनाई सवि की जिंदगी नर्क, यह शख्स करेगा मदद
TV Feb 07 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
जानिए किसने बनाई सवि की जिंदगी नर्क
'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी इस समय खूब चर्चा में है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि शादी के बाद ईशान की फैमिली ने सवि की जिंदगी को नर्क बनाना शुरू कर दिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
रीवा चलेगी यह चाल
अब शो में दिखाया जाएगा कि सवि, सुरेखा के मना करने के बाद भी कॉलेज पहुंच जाएगी। ये बात जानकर सुरेखा को गुस्सा आ जाएगा। वहीं ईशान को खुश करने के लिए रीवा दुलहन की तरह तैयार होगी।
Image credits: Social Media
Hindi
यह लोग करेंगे सवि की बेइज्जती
फिर सुरेखा रीवा को ईशान के साथ कॉलेज भेजेगी। कॉलेज में सभी लोग मिलकर सवि की खूब बेइज्जती करते हैं। वहीं सवि भी ईशान की वजह से खूब बेइज्जती सहने वाली है।
Image credits: Social Media
Hindi
सुरेखा रखेगी यह शर्त
कॉलेज में बेइज्जती होने के बाद सवि घर जाएगी। यहां पर सुरेखा, सवि को जलील करेगी। सुरेखा ऐलान करेगी कि सवि घर से बाहर कदम नहीं रख सकती।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि नहीं मानेगी सुरेखा की बात
ऐसे में सवि, सुरेखा की बात मानने से इनकार कर देगी। सुरेखा कहेगी कि ईशान ने सवि से शादी करके गलती कर दी है। सुरेखा इस बार सवि के साथ-साथ ईशान को भी कोसेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स करेगा सवि की मदद
इसके बाद ईशा भोसले हाउस में एंट्री करेगी। सवि की मदद करने के लिए ईशा और शांतनु दोनों ही भोसले हाउस जाएंगे। वहीं ईशा के आते ही सुरेखा के तेवर बदल जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
सुरेखा, सवि के साथ साथ ईशा को भी लपेटे में लेगी। ऐसे में शांतनु ईशा की साथ देगा। अब देखना खास होगा कि ईशा के आने पर ईशान कैसे रिएक्ट करेगा।