Hindi

GHKKPM Twist: इन लोगों ने बनाई सवि की जिंदगी नर्क, यह शख्स करेगा मदद

Hindi

जानिए किसने बनाई सवि की जिंदगी नर्क

'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी इस समय खूब चर्चा में है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि शादी के बाद ईशान की फैमिली ने सवि की जिंदगी को नर्क बनाना शुरू कर दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

रीवा चलेगी यह चाल

अब शो में दिखाया जाएगा कि सवि, सुरेखा के मना करने के बाद भी कॉलेज पहुंच जाएगी। ये बात जानकर सुरेखा को गुस्सा आ जाएगा। वहीं ईशान को खुश करने के लिए रीवा दुलहन की तरह तैयार होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

यह लोग करेंगे सवि की बेइज्जती

फिर सुरेखा रीवा को ईशान के साथ कॉलेज भेजेगी। कॉलेज में सभी लोग मिलकर सवि की खूब बेइज्जती करते हैं। वहीं सवि भी ईशान की वजह से खूब बेइज्जती सहने वाली है।

Image credits: Social Media
Hindi

सुरेखा रखेगी यह शर्त

कॉलेज में बेइज्जती होने के बाद सवि घर जाएगी। यहां पर सुरेखा, सवि को जलील करेगी। सुरेखा ऐलान करेगी कि सवि घर से बाहर कदम नहीं रख सकती।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि नहीं मानेगी सुरेखा की बात

ऐसे में सवि, सुरेखा की बात मानने से इनकार कर देगी। सुरेखा कहेगी कि ईशान ने सवि से शादी करके गलती कर दी है। सुरेखा इस बार सवि के साथ-साथ ईशान को भी कोसेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स करेगा सवि की मदद

इसके बाद ईशा भोसले हाउस में एंट्री करेगी। सवि की मदद करने के लिए ईशा और शांतनु दोनों ही भोसले हाउस जाएंगे। वहीं ईशा के आते ही सुरेखा के तेवर बदल जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

सुरेखा, सवि के साथ साथ ईशा को भी लपेटे में लेगी। ऐसे में शांतनु ईशा की साथ देगा। अब देखना खास होगा कि ईशा के आने पर ईशान कैसे रिएक्ट करेगा।

Image credits: Social Media

TRP लिस्ट पर टॉप पर है यह शो, जानिए किस नंबर पर है GHKKPM

YRKKH Spoiler Alert: अरमान-अभीरा के बीच बढ़ेगी नजदीकियां, इसे होगी जलन

Anupamaa के 3 Twist: आध्या की ये घटिया चाल आएगी अनुज के सामने

TMKOC ने पूरे किए 4000 एपिसोड, 8 PHOTOS में देखिए कैसे मनाया गया जश्न