YRKKH Spoiler Alert: अरमान-अभीरा के बीच बढ़ेगी नजदीकियां, इसे होगी जलन
TV Feb 07 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
शो में चल रहा ड्रामा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान-अभीरा के बीच रूही आ रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में सभी लोग बिताएंगे फैमिली टाइम
शो में दिखाया जाएगा कि पोद्दार परिवार में सभी लोग फैमिली टाइम बिताते हैं और एक दूसरे के सिर में तेल लगाते हैं। इस दौरान सभी लोग फिल्म का गाना एक दूसरे से करते हैं प्यार हम गाते है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से इमोशनल हो जाएंगे अभीर-अरमान
ये सब देखकर अभीरा-अरमान थोड़ा इमोशनल हो जाते हैं। इस दौरान अभीरा, अक्षरा को याद करती है और फिर वो इमोशनल होकर कमरे में चली जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
रूही ऐसे आएगी अरमान के करीब
तभी अरमान अपने लिए तेल लाता है, ताकि चंपी करवा सके। वह अपनी बहन से चंपी करवाता है, लेकिन बाद में रूही आकर अरमान के बाल में तेल लगाती है। इस दौरान वो रूही की खूब तारीफ करता है।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा को आएगी अक्षरा की याद
फिर अरमान को महसूस होगा कि रूही है, तो वो तुरंत खड़ा हो जाएगा और वहां से चला जाएगा। अरमान देखेगा कि अभीरा, अक्षरा को याद कर रही होती है। इस वजह से अभीरा को हंसाने की कोशिश करता है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
फिर वो अभीरा के सिर में तेल लगाएगा। दोनों इस मौके पर काफी ज्यादा खुश हो जाएंगे। अब देखना खास होगा कि इस पर रूही कैसे रिएक्ट करेगी और अपनी अगली चाल क्या चलेगी।