Hindi

देश का सबसे महंगा TV शो, इसके बजट में बन जाए Fighter,Animal,Dunki मूवी

Hindi

सोनी टीवी पर रिले हुआ था Porus

पोरस ( Porus) एक historical TV शो है जो 2017-18 तक सोनी पर रिले हुआ था। इसे अब तक का सबसे महंगा इंडियन शो बताया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

सबसे महंगे दो टीवी शो

पोरस टीवी शो के 299 एपिसोड का कथित बजट 500 करोड़ रुपये था, ये सूर्यपुत्र कर्ण से अधिक महंगा शो था, जो 250 करोड़ रुपये में बना था।

Image credits: instagram
Hindi

पोरस और सिकंदर की लड़ाई का पिक्चराइजेशन

पोरस में भारतीय राजा पोरस और यूनानी सम्राट सिकंदर महान के खिलाफ का युद्ध को पिक्चराइज किया गया था।

Image credits: instagram
Hindi

बेहद भव्य पैमाने पर फिल्माया गयो पोरस

पोरस टीवी शो को बहुत बड़े पैमाने पर शूट किया गया था। इसमें ज्यादातर नए कलाकारों को मौका दिया गया था ।

Image credits: instagram
Hindi

लक्ष्य लालवानी ने पोरस से किया डेब्यू

पोरस टीवी शो में लक्ष्य लालवानी लीड रोल में थे। अलेक्जेंडर का किरदार रोहित पुरोहित ने निभाया था ।

Image credits: instagram
Hindi

बजट में बाहुबली को छोड़ा पीछे

पोरस का जब प्रसारण शुरू हुआ, तो उस दशक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बाहुबली 2: द कन्क्लूजन थी। 

Image credits: instagram
Hindi

बाहुबली से दुगुना था पोरस का बजट

एसएस राजामौली की फिल्म का प्रोडक्शन बजट 250 करोड़ रुपये था, जो पोरस के बजट का महज आधा था।

Image credits: instagram
Hindi

तीन बड़े बजट की फिल्मों से ज्यादा मंहगी है पोरस की मेकिंग

एनिमल (100 करोड़ रुपये), डंकी (120 करोड़ रुपये) और फाइटर (250 करोड़ रुपये) का कुल बजट 470 करोड़ रुपये है, जो पोरस ( 500 करो) से भी कम है।

Image credits: instagram
Hindi

पोरस हुआ बड़ा हिट

पोरस टीवी की दुनिया का बहुत बड़ा शो था। इस दर्शकों का खूब प्यार भी मिला था।

Image Credits: instagram