ये रिश्ता क्या कहलाता है ड्रामा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान-अभीरा के बीच रूही आ रही है। रूही, अरमान के नजदीक आने की हर कोशिश कर रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से सभी लोग हुए शर्मिंदा
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा और रूही की बहस होगी, जिससे सभी घर वाले शर्मिंदा हो जाएंगे। दूसरी तरफ पोद्दार हाउस में दादी सा की सहेलियों को खाना परोसा जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ये लोग चलाएंगे अभीरा के खिलाफ दिमाग
फिर सबको खाना बहुत अच्छा लगेगा। इसी बीच, फूफा सा को युवराज के पापा का फोन आएगा और फिर वो अभीरा के खिलाफ दिमाग चलाने लगेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
ये लोग करेंगे पूरी टीम की तारीफ
शो में आगे देखने को मिलेगा कि मनीषा-विद्या में सब कुछ ठीक हो जाता है। दोनों एक दूसरे से माफी मांगती हैं और फिर दादी सा खुशी में खाना बनाने वाली पूरी टीम की तारीफ करती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से इमोशनल हुए सभी लोग
वह एक-एक करके सभी को अपनी कीमती टोफी देती है। वह मनीषा को भी टोफी देती है, जिसे देख सब इमोशनल हो जाते हैं। हालांकि, दादी सा, अभीरा को टोफी नहीं देती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
दादी सा कहती हैं, 'तुमने रूही की खीर खराब की, जिस वजह से तुम टोफी की हकदार नहीं हो।' इस मौके पर अरमान, अभरा का सपोर्ट करेगा और खीर खराब करने का कारण बताता है।