इश्कबाज सुरभि चंदना का डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान पर फंसा है एक बड़ा पेंच
TV Feb 06 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
इश्कबाज एक्ट्रेस सुरभि चंदना
टीवी के सबसे फेमस शो इश्कबाज में लीड रोल प्ले करने वाली सुरभि चंदना शादी के बंधन में बंधने जा रही है। वे ब्वॉयफ्रेंड करण शर्मा से शादी करेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
कब है सुरभि चंदना की शादी
सामने आ रही जानकारी की मानें तो सुरभि चंदना 1-2 मार्च को करण शर्मा के साथ 7 फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कहां है सुरभि चंदना की वेडिंग
रिपोर्ट्स की मानें तो सुरभि चंदना डेस्टिनेशन वेडिंग कर रही हैं यानी वे जयपुर, राजस्थान में 7 फेरे लेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
2 दिन चलेंगे सुरभि चंदना के वेडिंग फंक्शन
सुरभि चंदना-करण शर्मा के वेडिंग फंक्शन जयपुर में 2 दिन चलेंगे। खबर है कि 1 मार्च को मेहंदी-संगीत होगा और 2 मार्च को सुबह हल्दी और फिर फेरे होंगे।
Image credits: instagram
Hindi
सुरभि चंदना की शादी में फंसा पेंच
खबर आई थी कि सुरभि चंदना ने अपनी शादी में पहनने के लिए एक डिजाइनर से फ्री में लहंगा मांगा था। हालांकि, डिजाइनर ने मना कर दिया। अब यह पेंच फंसा है कि सुरभि शादी के क्या पहनेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
सुरभि चंदना का प्री वेडिंग शूट
सुरभि चंदना ने हाल ही में होने वाले पति करण शर्मा के साथ एक प्री-वेडिंग शूट करवाया था। इसमें सुरभि व्हाइट ऑफ शोल्डर गाउन में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।
Image credits: instagram
Hindi
13 साल से रिलेशनशिप में सुरभि चंदना
आपको बता दें कि सुरभि चंदना और करण शर्मा तकरीबन 13 साल से रिलेशनशिप में हैं। दोनों को अक्सर मुंबई की अलग-अलग जगहों पर स्पॉट किया जाता है।
Image credits: instagram
Hindi
सुरभि चंदना के टीवी शो
सुरभि चंदना ने इश्कबाज, नागिन, शेरदिल शेरगिल, कुबल है, संजीवनी, दिल बोले ओबेरॉय आदि टीवी सीरियलों में काम किया है। वे फिल्म बॉबी जासूस में भी नजर आईं।