कनाडा में जन्मीं नोरा फतेही 6 फरवरी 2024 को 32वां जन्मदिन मना रही हैं ।
नोरी फतेही ने मॉल में 'रिटेल सेल्स एसोसिएट' के तौर पर अपनी नौकरी शुरु की थी। वे महज 5000 रु लेकर भारत आई थीं।
नोरा फतेही ने भारत में अपने दम पर मुकाम हासिल किया है। नोरा फतेही 'बिग बॉस 9' और 'झलक दिखला जा' में पार्टीसिपेट कर चुकी हैं।
नोरा फतेही ने बॉलीवुड के अलावा साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों में आयटम सॉन्ग किए हैं।
नोरा फतेही ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती है। उनकी एक महीने की कमाई 35 से 40 लाख रुपए है।
नोरा फतेही अब मुंबई के वर्ली में अपने घर में रहती हैं। इसे अमेरिकी आर्किटेक्ट पीटर मैरिनो ने डिजाइन किया है । इस घर की कीमत 10 करोड़ से ज्यादा है।
रिपोर्ट के मुताबिक नोरा फ़तेही की वेनिटी वैन की कीमत 5 करोड़ रुपए है । वे हर शूट के लिए इस वैनिटी वैन का ही इस्तेमाल करती हैं।
नोरा फतेही के पास 64.49 लाख की BMW 5 Series 32.33 लाख की Mercedes Benz GLA 200D जैसी कई लग्जरी कारें हैं।
इन 4 फिल्मों को नहीं मिल रही OTT पर जगह, एक ब्लॉकबस्टर 9 माह बाद आ रही
FEB 2024 में OTTब्लास्ट, गुंटूर करम,Hanuman समेत ये मूवी होंगी रिलीज़
GHKKPM MAHA Spoiler: इस शख्स को चाटा मारेगी सवि
2024 में OTT पर कोहराम, Kriti Sanon समेत ये एक्ट्रेस डेब्यू को तैयार