Hindi

इन 4 फिल्मों को नहीं मिल रही OTT पर जगह, एक ब्लॉकबस्टर 9 माह बाद आ रही

Hindi

4. द लेडी किलर

अर्जुन कपूर और भूमि पेडणेकर स्टारर इस महाडिजास्टर फिल्म के डायरेक्टर अजय बहल हैं। 3 नवम्बर 2023 को रिलीज हुई यह फिल्म अभी तक किसी OTT प्लेटफॉर्म पर नहीं आई है।

Image credits: Facebook
Hindi

3. गणपत : अ हीरो इस बोर्न

विकास बहल निर्देशित और टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन स्टारर यह डिजास्टर फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को थिएटर्स में आई। लेकिन अभी तक OTT प्लेटफॉर्म पर नहीं आ पाई है।

Image credits: Facebook
Hindi

2. ज़रा हटके ज़रा बचके

लक्ष्मण उतेकर निर्देशित और विक्की कौशल-सारा अली खान स्टारर यह फिल्म 2 जून 2023 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। लेकिन 8 महीने बाद भी यह OTT प्लेटफॉर्म पर नहीं आई है।

Image credits: Facebook
Hindi

1. गांधी गोडसे एक युद्ध

राजकुमार संतोषी निर्देशित यह फिल्म 26 जनवरी 2023 को रिलीज हुई थी। थिएट्रिकल रिलीज के एक साल बाद भी यह फिल्म किसी OTT प्लेटफॉर्म पर नहीं आई है।

Image credits: Facebook
Hindi

द केरल स्टोरी OTT के लिए तैयार

अदा शर्मा स्टारर यह फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज हुई और इसने दुनियाभर में 304 करोड़ रुपए कमाए। सुदीप्तो सेन निर्देशित यह ब्लॉकबस्टर 9 महीने बाद 16 फ़रवरी को जी5 पर आ रही है। 

Image credits: Facebook

FEB 2024 में OTTब्लास्ट, गुंटूर करम,Hanuman समेत ये मूवी होंगी रिलीज़

GHKKPM MAHA Spoiler: इस शख्स को चाटा मारेगी सवि

2024 में OTT पर कोहराम, Kriti Sanon समेत ये एक्ट्रेस डेब्यू को तैयार

TV पर धमाकेदार शो, भगवान परशुराम, बाघिन की कहानी आएगी सामने