FEB 2024 में OTTब्लास्ट, गुंटूर करम,Hanuman समेत ये मूवी होंगी रिलीज़
TV Feb 05 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
हनुमान
तेजा सज्जा स्टारर हनुमान फिल्म फरवरी 2024 में ओटीटी चैनल पर रिलीज हो सकती है। रिपोर्टस के मुतबिक जी5 ने इस मूवी के राइटस हासिल किए हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मार्वल
हॉलीवुड मूवी 'द मार्वल्स' 7 फरवरी से डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध होगी । इसमें ब्री लार्सन, टेयोना पैरिस और इमान वेल्लानी ने लीड रोल निभाया है। .
Image credits: social media
Hindi
भक्षक
नेटफ्लिक्स फिल्म भक्षक में भूमि पेडनेकर एक जर्नलिस्ट के रोल में नज़र आएंगी । लड़कियों के आश्रय गृह की कलई खोलती मूवी 9 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग होगी।
Image credits: social media
Hindi
गुंटूर करम
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की गुंटूर करम ने ओपनिंग डे पर कमाई के कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे। ये मूवी नेटफ्लिक्स पर 9 फरवरी को रिलीज के लिए तैयार है।
Image credits: instagram
Hindi
दो पत्ती
कृति सेनन और काजोल के लीड रोल वाली फिल्म दो पत्ती साल 2024 में ओटीटी पर रिलीज हो सकती है।
Image credits: social media
Hindi
चकड़ा एक्सप्रेस
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की मूवी चकड़ा एक्सप्रेस का प्रीमियर भी साल 2024 में ओटीटी पर किया जा सकता है।