जितेंद्र कुमार स्टारर पंचायत 3 की ओटीटी संभावित रिलीज डेट सामने आ गई है।
पंचायत के दो सीज़न की तरह इसका नेक्सट शो अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा
पंचायत 3 में जितेंद्र कुमार का किरदार एक इंजीनियर है। हालांकि वो यूपी के एक छोटे से गांव फुलेरा में ग्राम पंचायत के सचिव रूप में पदस्थ है।
अभिषेक त्रिपाठी अपने बेहद कम वेतन से परेशान है। फैंस को इसका स्टोरी प्लॉट पसंद है। इसकी कहानी को लेकर दर्शक बेहद एक्साइटेड हैं।
Panchayat का तीसरा सीज़न 26 जनवरी 2023 के रिलीज होने वाली थी। हालांकि इसे टाल दिया गया था ।
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक दीपक कुमार मिश्रा के डायरेक्शन में बनी पंचायत का नेक्सट सीजन 3 मार्च 2024 को स्ट्रीम के लिए उपलब्ध होगा।
GHKKPM के 3 Twist: सवि की इज्जत की धज्जियां उड़ाएंगे यह लोग
YRKKH के 4 Twist: इस वजह से अभीरा-रूही की हुई बहस
दिलीप जोशी-दिशा वकानी, फिल्मों में किस्मत आजमा चुके TMKOC के यह सितारे
Anupamaa Spoiler Alert: अनुज-श्रुति की होगी शादी, अनु करेगी यह काम