'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रूही का किरदार निभाने वाली प्रतीक्षा होनमुखे को शूटिंग के दौरान चोट लग गई।
इस बात की जानकारी प्रतीक्षा ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है, जिसे सुनकर फैंस काफी परेशान हो गए।
दरअसल हुआ ये कि एक सीन में, रूही को भागना था और उनके पैर में चोट लगनी थी। इस दौरान वो सीन में दर्द से चिल्ला रही थीं।
हालांकि, इस सीन को शूट करते हुए प्रतीक्षा सच में दर्द से चिल्लाने लगीं, क्योंकि उन्हें सच में चोट लग गई थी।
इस दौरान प्रतीक्षा का घुटना साइड टेबल से टकराया और वो घायल हो गई। हालांकि, वो इस सीन की शूटिंग करती रहीं।
प्रतीक्षा ने सोशल मीडिया पर एक रील शेयर की है, जिसमें वो अपने घुटनों को सेंकती हुई नजर आईं।
GHKKPM Twist: इन लोगों ने बनाई सवि की जिंदगी नर्क, यह शख्स करेगा मदद
TRP लिस्ट पर टॉप पर है यह शो, जानिए किस नंबर पर है GHKKPM
YRKKH Spoiler Alert: अरमान-अभीरा के बीच बढ़ेगी नजदीकियां, इसे होगी जलन
Anupamaa के 3 Twist: आध्या की ये घटिया चाल आएगी अनुज के सामने