Twist: अमेरिका में खतरे में पड़ी अनुपमा की इज्जत, समर की होगी रीएंट्री
TV Jan 09 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा-अनुज की हुई मुलाकात
अनुपमा में हर दिन ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा अमेरिका पहुंच गई है। ऐसे में अचानक से अनुपमा का अनुज से आमना सामना हो जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
खतरें में पड़ी अनुपमा की इज्जत
अब शो में दिखया जाएगा कि अनुपमा का मालिक उसे नौकरी से निकाल देगा। ऐसे में वो आधी रात को सड़कों पर भटकेगी। इस दौरान अनुपमा की इज्जत फिर से खतरे में पड़ जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अनुपमा हुई शॉक
यह सब देखकर अनुपमा घबरा जाएगी। तभी वहां पर यशपाल की मां आ जाएंगी और उसे घर लेकर जाएंगी। वह अनुपमा के लिए अपने बेटे को खूब डांटती है।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स करेगा अनुपमा की मदद
वो यशपाल से कहेंगी कि वो अनुपमा को नौकरी से बाहर नहीं निकाल सकता। उसे बताती है कि एक औरत के लिए रात को अकेले सड़क पर रहना कितना मुश्किल है।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे मिलेगी अनुपमा को जॉब वापस
इसके बाद यशपाल अनुपमा को जॉब दे देता है। इसी बीच देविका अमेरिका पहुंच जाएगी। देविका अमेरिका पहुंचते ही अनुपमा और अनुज से मिलेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
छोटी अनु को फिर आया पैनिक अटैक
देविका कोशिश करेगी कि अनुज और अनुपमा एक बार फिर से एक हो जाएं। दूसरी ओर अनुज के घर में दिखा जाता है कि छोटी अनु को फिर से पैनिक अटैक आता है।
Image credits: Social Media
Hindi
समर की होगी रीएंट्री
छोटी अनु, श्रुति के मुंह से जोशी बेन का नाम सुनकर और भड़क जाती है। वहीं कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों समर की भी रीएंट्री होने वाली है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
वो यशपाल के बेटे के रूप में नजर आएगा, जिसकी तबीयत खराब होगी। वहीं आने वाले दिनों में अनुपमा अपने बेटे की तरह उसकी देखभाल करेगी और उसे ठीक कर देगी, जिससे सभी खुश हो जाएंगे।