GHKKPM Maha Twist: शो में एक साथ इन 4 लोगों की होगी मौत
TV Jan 08 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सवि की फैमिली हुई किडनैप
'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि समृद्ध ने सवि की पूरी फैमिली को किडनैप कर लिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
समृद्ध ने रखी यह शर्त
अब शो में दिखाया जाएगा कि समृद्ध, सवि के पास वीडियो कॉल करेगा और कहेगा कि तुम्हारी फैमिली मेरे पास है अगर तुम इन लोगों को जिंदा देखना चाहती हो, तुम्हें एक काम करना होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान देगा यह धमकी
समृद्ध कहेगा कि मेरा दिया हुआ शादी को जोड़ा पहनकर आओ। समृद्ध की बातें ईशान भी सुनेगा और वो उसे पुलिस लाने की धमकी देगा, लेकिन सवि उसे ऐसा करने से मना करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि हुई समृद्ध से शादी करने के लिए तैयार
फिर सवि, समृद्ध की बातों को मानकर भागते हुए घर जाएगी और शादी का जोड़ा पहनकर आएगी। हालांकि ईशान, सवि को लगातार ऐसा न करने के लिए कहेगा, लेकिन सवि एक नहीं सुनेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान, सवि को समझाएगा यह बात
ईशान को जब शादी वाली बात पता चलती है, तो वो समृद्ध को समझाएगा कि सवि की फैमिली के साथ कुछ न करे। इसके बाद वो फिर से सवि को कहेगा कि वो ऐसा कुछ न करे।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान ने समृद्ध का किया बुरा हाल
सवि अपने घरवालों को छुड़ाने शादी के जोड़े में जाएगी। तब तक ईशान वहां पहुंच जाएगा और वो समृद्ध के गुंड़ों को पीटने लगेगा, जिसकी वजह से समृद्ध को गुस्सा आ जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में होगी इन लोगों की मौत
ऐसे में जिस गोडाउन में सवि की फैमिली कैद रहेगी, उसी पर समृद्ध गोली चलाएगा और वहां पर आग लग जाएगी, जिसकी वजह से आजोबा, बड़ी आजी, आजी और वीनू की मौत हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
हालांकि, इस हादसे में सिर्फ हरिणी बच जाएगी। ऐसे में ईशान, सवि को संभालेगा और गिल्ट में सवि से शादी कर लेगा। हालांकि, रीवा और सुरेखा इस शादी के खिलाफ रहेंगी।